Bilaspur Update News : ट्रांसफार्मर ऑयल लीकेज की आशंका से हड़कंप
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Bilaspur-Mopka-Power-Substation-Fire
संभावित ब्लास्ट के खतरे को देखते हुए इलाके को खाली कराया गया, लोगों को सब स्टेशन से दूर रहने की सख्त चेतावनी।
रायगढ़ की पिछली घटना के बाद फिर सब स्टेशन सुरक्षा पर सवाल, बिजली अवसंरचना की निगरानी और रखरखाव पर जोर।
Bilaspur/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मोपका क्षेत्र में स्थित विद्युत सब स्टेशन में मंगलवार को अचानक भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि सब स्टेशन से ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देता रहा। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका कुटीपारा स्थित सब स्टेशन की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण काफी देर तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ट्रांसफार्मर में ऑयल डालने के बाद हुए लीकेज के कारण आग लगी। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक आग लगने के सटीक कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सब स्टेशन में मौजूद ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरणों में लगातार आग फैलती रही, जिससे नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है।
आग की गंभीरता और संभावित ब्लास्ट की आशंका को देखते हुए दमकल कर्मियों और पुलिस ने आसपास के लोगों को तत्काल सब स्टेशन से दूर रहने की हिदायत दी। सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र को घेराबंदी कर खाली कराया गया। आग की लपटों और तेज धुएं के कारण आसपास के रिहायशी इलाकों में दहशत का माहौल बन गया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोतरा रोड स्थित बिजली सब स्टेशन में इसी तरह की भीषण आग लग चुकी है। उस घटना में सैकड़ों ट्रांसफार्मर और विद्युत उपकरण जलकर खाक हो गए थे और करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया था। बिलासपुर की इस ताजा घटना ने एक बार फिर बिजली सब स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन और विद्युत विभाग की टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। आग बुझने के बाद विस्तृत जांच कर वास्तविक कारणों और नुकसान का आकलन किया जाएगा।