केरल के पूर्व PWD मंत्री वीके इब्राहिम कुंजू का निधन

Tue 06-Jan-2026,06:04 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

केरल के पूर्व PWD मंत्री वीके इब्राहिम कुंजू का निधन VK-Ibrahim-Kunju-Death-Kerala
  • पूर्व PWD मंत्री वी.के. इब्राहिम कुंजू का कोच्चि में निधन, लंबे समय से कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से थे पीड़ित।

  • चार बार विधायक और दो बार मंत्री रहे कुंजू, केरल मुस्लिम लीग के प्रभावशाली और अनुभवी नेताओं में शामिल थे।

Kerala / Cochin :

केरल/ केरल की राजनीति के वरिष्ठ नेता, पूर्व लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री और मुस्लिम लीग के प्रमुख चेहरा वी.के. इब्राहिम कुंजू का कोच्चि में निधन हो गया। उन्होंने एर्नाकुलम स्थित एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे 73 वर्ष के थे और लंबे समय से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे। इसके अलावा वे मल्टीपल मायलोमा, हृदय विफलता और गुर्दा संबंधी गंभीर बीमारियों के इलाज में भी थे।

वी.के. इब्राहिम कुंजू चार बार केरल विधानसभा के विधायक और दो बार राज्य मंत्री रह चुके थे। वे मध्य केरल में मुस्लिम लीग के सबसे प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते थे। उन्होंने उद्योग मंत्री और बाद में लोक निर्माण मंत्री के रूप में राज्य सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं।
उन्होंने 2001 और 2006 में मट्टनचेरी विधानसभा क्षेत्र तथा 2011 और 2016 में कलामस्सेरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।

उनका राजनीतिक सफर मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन और मुस्लिम यूथ लीग से शुरू हुआ। इसके साथ ही उन्होंने फॉरेस्ट इंडस्ट्रीज (त्रावणकोर) लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी सेवाएं दीं।
हालांकि नवंबर 2020 में उनके करियर को उस समय झटका लगा, जब पलारिवट्टम फ्लाईओवर भ्रष्टाचार मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

उनके निधन से केरल की राजनीति में एक अनुभवी और प्रभावशाली नेता का अध्याय समाप्त हो गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों और समर्थकों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।