UIDAI का बड़ा फैसला: 5 से 17 साल के बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट अब मुफ्त

Sun 18-Jan-2026,02:48 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

UIDAI का बड़ा फैसला: 5 से 17 साल के बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट अब मुफ्त Aadhaar Biometric Update
  • 5–17 साल के बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त.

  • 7–15 आयु वर्ग के लिए 30 सितंबर 2026 तक राहत.

  • UIDAI के फैसले से करोड़ों बच्चों को फायदा.

Uttar Pradesh / Lucknow :

Lucknow / UIDAI ने 5 से 17 साल के बच्चों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत देते हुए आधार कार्ड के बायोमेट्रिक अपडेट पर लगने वाला शुल्क पूरी तरह खत्म कर दिया है। अब इस आयु वर्ग के बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट बिल्कुल मुफ्त कराया जा सकेगा। इस फैसले से देशभर में करोड़ों बच्चों को सीधा फायदा मिलेगा, क्योंकि पहले आधार केंद्र पर बायोमेट्रिक अपडेट के लिए तय शुल्क देना पड़ता था।

अब तक फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और फोटो अपडेट कराने के लिए आमतौर पर ₹125 का शुल्क लिया जाता था। UIDAI के नए फैसले के तहत 7 से 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए यह सुविधा 30 सितंबर 2026 तक पूरी तरह मुफ्त रहेगी। वहीं, 5 साल की उम्र में होने वाला पहला अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट पहले की तरह हमेशा मुफ्त ही रहेगा।

यह निर्णय इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि बच्चों के स्कूल एडमिशन, छात्रवृत्ति, सरकारी योजनाओं और पहचान से जुड़े कई कामों में आधार अपडेट अनिवार्य होता जा रहा है। शुल्क खत्म होने से अब आर्थिक कारणों से आधार अपडेट टालने की समस्या नहीं रहेगी।

हालांकि, UIDAI ने यह भी साफ किया है कि एड्रेस या अन्य डेमोग्राफिक अपडेट के लिए शुल्क व्यवस्था पहले जैसी ही रहेगी। ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ऐसे अपडेट पर ₹75 और आधार केंद्र पर जाकर अपडेट कराने पर भी ₹75 शुल्क देना होगा।

कुल मिलाकर यह फैसला बच्चों और अभिभावकों के लिए बड़ी राहत है और आधार अपडेट की प्रक्रिया को आसान व सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।