MP में अपराध और हादसे बढ़े

Tue 20-Jan-2026,05:27 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

MP में अपराध और हादसे बढ़े MP-Crime-Jabalpur-Murder-Sidhi-Road-Accident
  • जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में युवक की घर में घुसकर हत्या, पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश।

  • मध्य प्रदेश में बढ़ते अपराध और सड़क हादसों ने कानून-व्यवस्था पर खड़े किए सवाल।

Madhya Pradesh / Jabalpur :

Jablpur/ जबलपुर जिले के थाना रांझी अंतर्गत मानेगांव क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई। जानकारी के अनुसार, आयुष सोनकर नामक युवक अपने घर में अकेला था। इसी दौरान दो अज्ञात युवक उसके घर में दाखिल हुए और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय नागरिकों ने घायल अवस्था में आयुष को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और पुरानी रंजिश समेत विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

वहीं दूसरी घटना सीधी जिले के गांधी चौक बाजार क्षेत्र से सामने आई, जहां देर रात रेत से लदा एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में वाहन में सवार क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे रीवा रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा तेज रफ्तार में था और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से पलट गया। हादसे के बाद इलाके में यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।

इन दोनों घटनाओं ने मध्य प्रदेश में अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम नागरिकों का कहना है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और भारी वाहनों पर सख्त निगरानी की जरूरत है।