DRDO ने तीसरी पीढ़ी की MPATGM का सफल परीक्षण कर आत्मनिर्भर रक्षा को मजबूती दी
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
DRDO-Third-Generation-MPATGM-Successful-Test
इमेजिंग इन्फ्रारेड सीकर और टैंडम वारहेड से लैस मिसाइल दिन-रात आधुनिक टैंकों को नष्ट करने में सक्षम।
सफल परीक्षण के बाद एमपीएटीजीएम भारतीय सेना में शीघ्र शामिल होने के लिए तैयार, आत्मनिर्भर भारत को मजबूती।
अहिल्या नगर/ रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को नई ऊंचाई देते हुए तीसरी पीढ़ी की फायर एंड फॉरगेट मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफल उड़ान परीक्षण किया है। यह परीक्षण 11 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र के अहिल्या नगर स्थित केके रेंज में किया गया। अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह मिसाइल आधुनिक युद्धक्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित की गई है।
अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से लैस
इस एमपीएटीजीएम में इमेजिंग इन्फ्रारेड (IIR) होमिंग सीकर लगाया गया है, जो दिन और रात दोनों समय सटीक लक्ष्य भेदन में सक्षम है। इसके साथ ऑल-इलेक्ट्रिक कंट्रोल एक्ट्यूएशन सिस्टम, उन्नत फायर कंट्रोल सिस्टम, टैंडम वारहेड और उच्च प्रदर्शन प्रणोदन प्रणाली इसे अत्यंत घातक बनाती है। यह वारहेड आधुनिक मुख्य युद्धक टैंकों को निष्क्रिय करने में सक्षम है।
डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और उद्योगों का सहयोग
इस मिसाइल के विकास में डीआरडीओ की कई सहयोगी प्रयोगशालाओं—आरसीआई हैदराबाद, टीबीआरएल चंडीगढ़, एचईएमआरएल पुणे और आईआरडीई देहरादून—का योगदान रहा है। लक्ष्य टैंक के अनुकरण हेतु थर्मल टारगेट सिस्टम जोधपुर स्थित रक्षा प्रयोगशाला द्वारा विकसित किया गया। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) इस परियोजना के विकास-सह-उत्पादन भागीदार हैं।
सेना के लिए तत्पर
एमपीएटीजीएम को ट्राइपॉड या सैन्य वाहन लॉन्चर से दागा जा सकता है, जिससे इसे विभिन्न युद्ध परिस्थितियों में तैनात करना आसान होगा। सफल परीक्षण के बाद यह मिसाइल भारतीय सेना में शामिल होने के लिए तैयार मानी जा रही है।
नेतृत्व की प्रतिक्रिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता पर डीआरडीओ और उद्योग भागीदारों की सराहना करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम बताया। वहीं डीआरडीओ अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने कहा कि यह परीक्षण भारतीय सेना की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।