हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद बने उपनिरीक्षक, सीओ अरुण कुमार सिंह ने लगाए स्टार
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Sub-Inspector-Promotion
हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद का उपनिरीक्षक पद पर प्रमोशन.
सीओ अरुण कुमार सिंह ने लगाए स्टार, किया सम्मान.
पुलिस कर्मियों ने दी बधाई, मिठाई बांटी गई.
Kheri / मोहम्मदी खीरी कस्बा चौकी पर कार्यरत हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद के लिए यह पल बेहद गर्व और सम्मान का रहा, जब उनके उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अरुण कुमार सिंह ने स्वयं उनके कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया। यह क्षण न सिर्फ जान मोहम्मद के लिए, बल्कि पूरे पुलिस परिवार के लिए भावुक और प्रेरणादायक रहा।
जान मोहम्मद लंबे समय से अपनी ड्यूटी को ईमानदारी, अनुशासन और समर्पण के साथ निभा रहे थे। उनकी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा का ही परिणाम है कि उन्हें उप निरीक्षक जैसे महत्वपूर्ण पद पर प्रमोशन मिला। स्टार लगाते समय सीओ अरुण कुमार सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उम्मीद है वे नई जिम्मेदारियों को भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।
इस खुशी के मौके पर चौकी परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। उपस्थित पुलिस कर्मियों ने जान मोहम्मद को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके साथ खुशी साझा की। प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद चौरसिया, कस्बा प्रभारी चौकी इंचार्ज मुईन अहमद सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी इस सम्मान समारोह में मौजूद रहे।
सभी ने एक स्वर में कहा कि जान मोहम्मद का प्रमोशन पुलिस विभाग के उन कर्मियों के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद पूरी निष्ठा से अपनी सेवा निभाते हैं। यह पदोन्नति न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन की उपलब्धि है, बल्कि पुलिस विभाग में मेहनत और ईमानदारी की पहचान का भी प्रतीक है।