INS चिल्का पासिंग आउट परेड 2026

Fri 09-Jan-2026,11:54 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

INS चिल्का पासिंग आउट परेड 2026 INS-Chilka-Passing-Out-Parade-2026-Naval-Trainees
  • महिला अग्निवीरों की सहभागिता ने भारतीय नौसेना में लैंगिक समानता और समावेशी परिचालन भूमिकाओं की मजबूत प्रतिबद्धता दिखाई।

  • वाइस एडमिरल समीर सक्सेना के संदेश ने प्रशिक्षुओं को तकनीकी दक्षता, साहस और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।

Odisha / Bhubaneshwar :

Odisha/ ओडिशा स्थित आईएनएस चिल्का में बैच 02/25 के प्रशिक्षुओं की भव्य पासिंग आउट परेड 8 जनवरी 2026 को सूर्यास्त के बाद गरिमामय वातावरण में आयोजित की गई। यह परेड 16 सप्ताह के कठोर और अनुशासित नौसैनिक प्रशिक्षण की सफल समाप्ति का प्रतीक रही। परेड में भाग लेकर प्रशिक्षुओं ने यह प्रमाणित किया कि वे अब मानसिक, शारीरिक और तकनीकी रूप से युद्ध के लिए तैयार पेशेवर नौसैनिक बन चुके हैं।

इस पासिंग आउट बैच में कुल 2,172 प्रशिक्षु शामिल थे। इनमें 2,103 अग्निवीर (जिसमें 113 महिला अग्निवीर शामिल), 270 एसएसआर (चिकित्सा सहायक), भारतीय नौसेना के 44 खेल प्रवेश कर्मी तथा भारतीय तटरक्षक बल के 295 नाविक सम्मिलित रहे।

परेड के मुख्य अतिथि और निरीक्षण अधिकारी दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल समीर सक्सेना थे। आईएनएस चिल्का के कमान अधिकारी कमोडोर बी दीपक अनील ने परेड का संचालन किया। समारोह में वरिष्ठ नौसेना अधिकारी, पूर्व सैनिक, खेल जगत की हस्तियां, गणमान्य नागरिक और प्रशिक्षुओं के परिजन उपस्थित रहे।

परेड के दौरान प्रशिक्षुओं ने अपने उत्कृष्ट अभ्यास, अनुशासन और पेशेवर दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। महिला अग्निवीरों की सक्रिय भागीदारी ने भारतीय नौसेना की लैंगिक समानता और समावेशी संचालन भूमिकाओं के प्रति प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ किया।

मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्हें कर्तव्य, सम्मान और साहस जैसे नौसेना के मूल मूल्यों को आत्मसात करने तथा तकनीकी रूप से सदैव सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने अग्निवीरों के अभिभावकों और टीम चिल्का के समर्पित प्रयासों की भी सराहना की।

समारोह में मेधावी प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया। शशि बी. केंचावगोल और जतिन मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर (एसएसआर) और (एमआर) चुना गया, जबकि अनीता यादव को सर्वश्रेष्ठ महिला अग्निवीर का सम्मान मिला।