एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कैडेटों को किया प्रेरित
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Raksha Rajya Mantri Sanjay Seth
एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का रक्षा राज्य मंत्री ने दौरा किया.
Delhi / रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने 18 जनवरी 2026 को दिल्ली छावनी स्थित राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) का दौरा किया। उनके आगमन पर एनसीसी कैडेटों ने पूरे सम्मान के साथ ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। इसके बाद ग्वालियर के सिंधिया स्कूल के कैडेटों द्वारा प्रस्तुत बैंड प्रदर्शन ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया और उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
अधिकारियों और कैडेटों को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं है, बल्कि यह हमारे संविधान और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करने का अवसर है। उन्होंने एनसीसी कैडेटों को भारत के गौरवशाली अतीत और उज्ज्वल भविष्य के बीच एक जीवंत सेतु बताते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस शिविर देश के युवाओं में अनुशासन, प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमता का सशक्त प्रतीक है।
श्री संजय सेठ ने कैडेटों को स्वदेशी सोच अपनाने और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्टार्टअप इंडिया’ पहल का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे पिछले एक दशक में भारतीय स्टार्टअप्स की संख्या 800 से बढ़कर 2 लाख से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में युवाओं की भागीदारी का स्पष्ट संकेत है।
अपने संबोधन में रक्षा राज्य मंत्री ने वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले 15 एनसीसी कैडेटों की विशेष सराहना की, जिन्होंने रांची से दिल्ली तक 1300 किलोमीटर की दूरी तय कर राष्ट्रीय एकता और वीर बिरसा मुंडा के आदर्शों का संदेश फैलाया। इसके अलावा, उन्होंने वर्ष 2025 में माउंट एवरेस्ट पर सफल चढ़ाई करने वाले 10 एनसीसी कैडेटों की भी प्रशंसा की और इसे युवाओं के साहस और संकल्प का उदाहरण बताया।
दौरे के दौरान श्री संजय सेठ ने ‘फ्लैग एरिया’ का भी निरीक्षण किया, जिसे देश के सभी 17 निदेशालयों के कैडेटों ने विभिन्न सामाजिक जागरूकता विषयों पर तैयार किया था। उन्होंने ‘हॉल ऑफ फेम’ का भी दौरा किया, जहां कैडेटों ने एनसीसी के गौरवशाली इतिहास, प्रशिक्षण गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी।
अपने समापन संदेश में रक्षा राज्य मंत्री ने कैडेटों से कर्तव्य, देशभक्ति और संवैधानिक मूल्यों के प्रति अडिग रहने का आह्वान किया। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए निरंतर मेहनत, ईमानदारी और सेवा भाव के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा एनसीसी अधिकारियों और प्रशिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।