सेना दिवस पर पीएम मोदी ने भारतीय सेना के शौर्य को किया नमन

Thu 15-Jan-2026,12:51 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

सेना दिवस पर पीएम मोदी ने भारतीय सेना के शौर्य को किया नमन PM-Modi-Army-Day-Indian-Army-Salute
  • सेना दिवस पर पीएम मोदी ने भारतीय सेना के अदम्य साहस, अनुशासन और देशभक्ति को नमन करते हुए राष्ट्र की ओर से कृतज्ञता जताई।

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सैनिक सबसे कठिन परिस्थितियों में भी निस्वार्थ सेवा और दृढ़ संकल्प के साथ सीमाओं की रक्षा करते हैं।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अदम्य साहस, अनुशासन और अटूट समर्पण को हृदय से नमन किया। उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात जवानों को निस्वार्थ सेवा और सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक बताते हुए राष्ट्र की ओर से गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना का शौर्य और कर्तव्यनिष्ठा पूरे देश को सुरक्षा, विश्वास और गौरव का एहसास कराती है।

सेना दिवस पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए अपने संदेशों में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प के साथ मातृभूमि की रक्षा करती है। उन्होंने सैनिकों को निस्वार्थ सेवा के सर्वोच्च आदर्शों का प्रतीक बताया, जो हर परिस्थिति में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर एक संस्कृत सुभाषितम भी साझा किया, जो वीरता, कर्तव्य और त्याग की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सैनिकों की कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन पूरे देश में विश्वास और कृतज्ञता की भावना जगाती है।

प्रधानमंत्री ने उन वीर जवानों को भी श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा और आने वाली पीढ़ियों को उनका त्याग प्रेरणा देता रहेगा।

अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की मजबूत ढाल बताते हुए कहा कि सेना का साहस और प्रतिबद्धता भारत की शक्ति और संप्रभुता का आधार है। सेना दिवस के अवसर पर पूरे देश ने अपने सैनिकों के प्रति सम्मान, गर्व और आभार व्यक्त किया।