अमित शाह बनास डेयरी दौरे में सहकारिता मॉडल व सर्कुलर अर्थव्यवस्था पहलों की राष्ट्रीय समीक्षा
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
सहकारिता मंत्री अमित शाह बनास डेयरी दौरे में सर्कुलर अर्थव्यवस्था, डेयरी मूल्य संवर्धन और ग्रामीण सहकारिता के नवाचारों की समीक्षा करेंगे।
सनादर में बायो-सीएनजी एवं उर्वरक संयंत्र उद्घाटन और 150 टीपीडी मिल्क पाउडर व बेबी फूड संयंत्र का भूमिपूजन डेयरी क्षेत्र को गति देगा।
डेयरी सहकारी समितियों, पशुधन सुधार, जल संरक्षण और पर्यावरणीय पहल पर राष्ट्रीय स्तर की समिति नवाचार मॉडल का प्रत्यक्ष अध्ययन करेगी।
Delhi/ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति 4 से 6 दिसंबर 2025 तक बनासकांठा स्थित बनास डेयरी के त्रिदिवसीय क्षेत्रीय दौरे पर है। यह दौरा डेयरी विकास, परिपत्र अर्थव्यवस्था, कृषि मूल्य संवर्धन, पशुधन उत्पादकता, जल संरक्षण और ग्रामीण सहकारिता सशक्तीकरण की दिशा में बनास डेयरी द्वारा लागू की गई नवाचारी पहलों की गहन समीक्षा पर केंद्रित है। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी दृष्टिकोण पर आधारित सहकारी मॉडल ‘सहकार से समृद्धि’ के माध्यम से विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत करना है। सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर एवं श्री मुरलीधर मोहोळ, मंत्रालय के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरे में सम्मिलित हैं।
6 दिसंबर 2025 को बनास डेयरी परिसर में श्री अमित शाह की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की तीसरी बैठक आयोजित होगी, जिसमें सहकारी डेयरी विकास से जुड़ी प्रमुख पहलों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन सनादर में आयोजित जनसभा में श्री अमित शाह अगथाला बायो-सीएनजी एवं उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। यह संयंत्र परिपत्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ किसानों की आय वृद्धि और हरित ऊर्जा उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला है। इसके अतिरिक्त सनादर में 150 टीपीडी क्षमता वाले अत्याधुनिक मिल्क पाउडर एवं बेबी फूड संयंत्र का भूमिपूजन भी होगा, जिससे डेयरी मूल्य संवर्धन तथा रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
दौरे के दौरान सांसदगण बनास डेयरी के पालनपुर मुख्यालय में स्थित चीज़, यूएचटी और प्रोटीन संयंत्रों का अवलोकन करेंगे, जिसमें वे-प्रोटीन रिकवरी तकनीक से हाई-प्रोटीन लस्सी, छाछ समेत अनेक मूल्यवर्धित उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। संसदीय दल रैय्या स्थित डामा सीमन स्टेशन एवं एम्ब्रियो ट्रांसफर लैब में पशुधन सुधार कार्यक्रमों की भी समीक्षा करेगा।
ग्रामीण स्तर पर डेयरी सहकारिता की कार्यप्रणाली समझने के उद्देश्य से सांसद 5 दिसंबर को डीसा में शेरपुरा ग्राम डेयरी सहकारी समिति का दौरा करेंगे। इसके पश्चात थराड की बनास सॉयल टेस्टिंग लैब तथा झेरडा के अमृत सरोवर का अवलोकन होगा, जो जल संरक्षण की दिशा में बनास डेयरी के महत्त्वपूर्ण प्रयासों का प्रतीक है। पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत बनास डेयरी ने अब तक 9 करोड़ से अधिक सीड बॉल्स और व्यापक पौधारोपण कार्य किया है। सांसद दौरे के अंतिम चरण में लूणावा में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।