डाक विभाग ने 887 एटीएम किए अपग्रेड

Tue 20-Jan-2026,05:13 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

डाक विभाग ने 887 एटीएम किए अपग्रेड India-Post-Upgraded-ATM-Banking-Services
  • डाक विभाग ने 887 एटीएम का नवीनीकरण कर ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच को मजबूत किया।

  • यह पहल डिजिटल इंडिया और वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को सशक्त बनाते हुए आम नागरिकों को लाभ पहुंचा रही है।

Delhi / New Delhi :

Delhi// देश में बैंकिंग सेवाओं को आम नागरिकों के और करीब लाने की दिशा में डाक विभाग ने एक अहम पहल की है। डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन को मजबूत करते हुए विभाग ने देशभर में अपने एटीएम नेटवर्क का व्यापक नवीनीकरण किया है। इस कदम का उद्देश्य शहरी ही नहीं, बल्कि ग्रामीण और दूरदराज़ के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी आसान, सुरक्षित और सुलभ बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिससे वे रोजमर्रा के वित्तीय लेनदेन बिना किसी कठिनाई के कर सकें।

डाक विभाग द्वारा नवीनीकृत किए गए कुल 887 एटीएम अब देश के विभिन्न डाकघरों में सक्रिय हैं। ये एटीएम नागरिकों को उनके घर के नजदीक नकदी निकासी, बैलेंस चेक और अन्य बुनियादी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। खासतौर पर ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में, जहां बैंक शाखाओं की संख्या सीमित है, वहां यह सुविधा लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है।

इन एटीएम को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है ताकि लेनदेन अधिक सुरक्षित, तेज़ और भरोसेमंद हो सके। डाक विभाग का यह प्रयास सरकार के “डिजिटल इंडिया” और “वित्तीय समावेशन” के विजन के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य हर नागरिक को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना है।

डाकघर पहले से ही बचत खाते, बीमा और पेंशन जैसी सेवाएं प्रदान करते आ रहे हैं। अब एटीएम नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण से डाक विभाग एक मल्टी-फंक्शनल वित्तीय सेवा प्रदाता के रूप में उभर रहा है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे नजदीकी डाकघर में उपलब्ध एटीएम सेवाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें और डिजिटल बैंकिंग का लाभ उठाएं।