Kashmir Snowfall Update: ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी, ठंड और बढ़ी, जोजिला-साधना दर्रे प्रभावित
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Kashmir Snowfall Update
गुरेज, द्रास और जोजिला दर्रे पर ताजा बर्फबारी.
पहाड़ी रास्तों पर फिसलन, यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह.
पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में और बदलाव की संभावना.
Kashmir / कश्मीर घाटी के कई ऊंचे इलाकों में शुक्रवार (16 जनवरी) को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और ताजा बर्फबारी शुरू हो गई। इस बर्फबारी के चलते जहां घाटी में ठंड और बढ़ गई है, वहीं लंबे समय से कम बर्फ पड़ने से परेशान पहाड़ी इलाकों को कुछ राहत भी मिली है। ताजा बर्फ गिरने से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहले से जमी बर्फ की परत और मजबूत हो गई है, जिससे सर्दियों का असर और साफ नजर आने लगा है।
स्थानीय अधिकारियों और मौसम विभाग के अनुसार, गुरेज घाटी में करीब दो इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं, लद्दाख से सटे द्रास इलाके में लगभग एक इंच बर्फ गिरी। रणनीतिक रूप से बेहद अहम जोजिला दर्रे पर भी करीब दो इंच बर्फबारी हुई, जिसके चलते इस पहाड़ी मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुई है। जोजिला दर्रा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग का अहम हिस्सा है और यहां बर्फबारी के बाद फिसलन बढ़ जाने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं।
उत्तरी कश्मीर के कुछ हिस्सों को जोड़ने वाले साधना दर्रे पर भी दो से तीन इंच तक बर्फबारी की सूचना है। इस ताजा बर्फबारी से इन इलाकों में सर्दियों के दौरान जमा होने वाली बर्फ की परत और मोटी हो गई है, जिससे आने वाले दिनों में तापमान के और गिरने की संभावना जताई जा रही है। बर्फ से ढके क्षेत्रों में रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है।
कश्मीर की प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर भी हल्की बर्फबारी देखने को मिली। गुलमर्ग में करीब एक सेंटीमीटर ताजा बर्फ गिरी, जिससे वहां मौजूद पर्यटकों में उत्साह देखा गया। वहीं, दूधपथरी और सोनमर्ग में भी हल्की बर्फबारी हुई, हालांकि इसकी तीव्रता ज्यादा नहीं रही। इन इलाकों में बर्फबारी से पर्यटन गतिविधियों को थोड़ी रफ्तार मिलने की उम्मीद की जा रही है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बर्फबारी मुख्य रूप से ऊंचे इलाकों तक ही सीमित रही। घाटी के निचले हिस्सों में अधिकांश समय बादल छाए रहे और ठंड का असर बना रहा। ठंडी हवाओं और बादलों की वजह से दिन में भी तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया।
ताजा बर्फबारी के बाद प्रशासन ने यात्रियों, ट्रांसपोर्टरों और ऊंचे इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर पहाड़ी दर्रों और ऊंचाई वाले मार्गों पर, जहां सड़कों पर बर्फ जमने से फिसलन बढ़ सकती है। अधिकारियों ने अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में और बदलाव हो सकता है। इसके चलते ऊंचे इलाकों के साथ-साथ कुछ मैदानी क्षेत्रों में भी बर्फबारी या बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में घाटी में ठंड का प्रकोप और बढ़ने के आसार हैं।