लॉस एंजिल्स रैली में ट्रक घुसा, ईरान विरोधी प्रदर्शन में तीन घायल

Mon 12-Jan-2026,01:13 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

लॉस एंजिल्स रैली में ट्रक घुसा, ईरान विरोधी प्रदर्शन में तीन घायल LOS-Angeles-Iran-Rally-Truck-Incident
  • ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत, विरोध प्रदर्शन तेज और जारी।

  • ट्रक पर लगे बैनर में लिखा “नो रेजीम, नो शाह, अमेरिका 1953 को मत दोहराओ”, प्रदर्शनकारी शीशे तोड़ने पर उतारू।

Delhi / New Delhi :

अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर के वेस्टवुड इलाके में रविवार, 11 जनवरी 2026 को ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में निकाली गई रैली में अचानक U-Haul ट्रक घुस गया। तेज रफ्तार ट्रक के चलते लोग इधर-उधर भागने लगे और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक की बाहरी दीवारों पर बैनर लिखा था, “नो रेजीम, नो शाह, अमेरिका 1953 को मत दोहराओ।”

घटना के तुरंत बाद प्रदर्शनकारी गुस्से में ट्रक के शीशों को तोड़ने लगे। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया। वीडियो फुटेज में देखा गया कि भीड़ ट्रक ड्राइवर पर हमला करने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने भीड़ को काबू में लाने के लिए पीछे धकेलना पड़ा।

लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो ने अस्पताल जाने से इंकार किया जबकि एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। यह रैली ऐसे समय में हुई जब पिछले दो हफ्तों से ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में लगातार हिंसा जारी है। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, इन प्रदर्शनों में अब तक 500 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ईरान में विरोध प्रदर्शन अभी भी तेहरान और अन्य बड़े शहरों में जारी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरान में चल रहे प्रदर्शनों और हिंसा पर लगातार नजर रखी जा रही है। लॉस एंजिल्स की घटना ने अमेरिका में भी सुरक्षा और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव के मामलों पर चिंता बढ़ा दी है।