निघासन सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, पति गंभीर घायल

Tue 20-Jan-2026,12:23 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

निघासन सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, पति गंभीर घायल Nighasan Road Accident
  • तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दर्दनाक हादसा.

  • महिला की मौके पर मौत, पति गंभीर घायल.

  • पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की तलाश शुरू की.

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

Nighasan / कोतवाली निघासन क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। प्रीतम पुरवा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक पर सवार रामजती, पत्नी रामफल, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति रामफल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए।

मिली जानकारी के अनुसार, दंपती बाइक से सिसवारी से पढ़ुखिया की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि रामजती ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रामफल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रामफल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा।