भोपाल RKDF कॉलेज फर्जी डिग्री मामला: STF ने 67 अभ्यर्थियों की जांच शुरू

Thu 22-Jan-2026,05:18 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

भोपाल RKDF कॉलेज फर्जी डिग्री मामला: STF ने 67 अभ्यर्थियों की जांच शुरू RKDF-College-Fake-Degree-Scam-Bhopal
  • 2020 राजस्थान पीटीआई भर्ती में फर्जी डिग्रियों का उपयोग, प्रति डिग्री 2-3 लाख रुपये की वसूली की गई।

  • STF ने भोपाल स्थित कॉलेज ठिकानों पर छापा मारा, डिजिटल रिकॉर्ड और सर्वर डेटा की गहन जांच जारी।

Madhya Pradesh / Bhopal :

Bhopal/ भोपाल के आरकेडीएफ ग्रुप से जुड़े सत्य साईं कॉलेज में बड़े पैमाने पर शैक्षणिक फर्जीवाड़ा सामने आया है। राजस्थान पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। जांच में खुलासा हुआ कि राजस्थान पीटीआई भर्ती 2020 के लिए कई अभ्यर्थियों ने फर्जी डिग्रियों का सहारा लिया। कई अभ्यर्थियों ने कभी कॉलेज में पढ़ाई नहीं की, बावजूद इसके उनके पास वैध दिखने वाली डिग्री और मार्कशीट थी।
एसटीएफ की जांच में पता चला कि करीब 67 अभ्यर्थियों ने बैक डेट में डिग्रियां बनवाई थीं, जिनका उपयोग सरकारी नौकरियों के लिए किया गया। इस रैकेट में प्रति डिग्री 2 से 3 लाख रुपये वसूले गए। फर्जीवाड़ा 2013 से 2022 के बीच किया गया था और इसमें कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी दोनों स्तर पर डिजिटल रिकॉर्ड में हेरफेर के संकेत मिले हैं।

एसटीएफ ने भोपाल स्थित आरकेडीएफ ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा और दस्तावेज, सर्वर डेटा व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि इस रैकेट में और भी नाम सामने आ सकते हैं। जांच अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के फर्जीवाड़े से सरकारी भर्ती प्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है। जांच पूरी होने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में कॉलेज और यूनिवर्सिटी की प्रशासनिक लापरवाहियों की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल और ऑफलाइन दोनों रिकॉर्ड की गहन पड़ताल कर फर्जीवाड़े में शामिल सभी लोगों की पहचान की जाएगी।