INS चिल्का में नौसेना POP 2026, 2700 प्रशिक्षु पास आउट

Mon 05-Jan-2026,05:19 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

INS चिल्का में नौसेना POP 2026, 2700 प्रशिक्षु पास आउट INS-Chilka-Navy-POP-2026-Agniveer-Batch
  • INS चिल्का में 25वें बैच की पासिंग आउट परेड, 2,700 प्रशिक्षुओं के नौसेना जीवन में औपचारिक प्रवेश का प्रतीक बनी।

  • वाइस एडमिरल समीर सक्सेना की उपस्थिति में आयोजित पीओपी, कठोर प्रशिक्षण और सैन्य अनुशासन का प्रदर्शन करेगी।

Delhi / New Delhi :

DELHI/ भारतीय नौसेना के प्रशिक्षण संस्थान INS चिल्का में प्रशिक्षुओं के 25वें बैच की पासिंग आउट परेड (POP) 8 जनवरी 2026 को भव्य रूप से आयोजित की जाएगी। यह समारोह 16 सप्ताह के कठोर प्रारंभिक प्रशिक्षण की सफल पूर्णता का प्रतीक है, जिसने प्रशिक्षुओं को आधुनिक नौसैनिक अभियानों की चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार किया है।

इस बैच में लगभग 2,700 प्रशिक्षु शामिल हैं, जिनमें 2,100 अग्निवीर हैं। खास बात यह है कि इनमें 110 से अधिक महिला अग्निवीर भी शामिल हैं, जो भारतीय नौसेना में बढ़ती लैंगिक भागीदारी और समावेशन को दर्शाता है। यह पीओपी समारोह अग्निवीरों के राष्ट्र सेवा के सफर की औपचारिक शुरुआत को चिह्नित करता है।

दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल समीर सक्सेना इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे और सूर्यास्त के बाद आयोजित होने वाले परेड समारोह का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं के परिवारजन, विशिष्ट पूर्व सैनिक और खेल जगत की जानी-मानी हस्तियां भी शामिल होंगी।

समारोह के दौरान मेधावी प्रशिक्षुओं और चैम्पियन डिवीजन को पुरस्कार व ट्राफियां प्रदान की जाएंगी। साथ ही द्विभाषी प्रशिक्षु पत्रिका ‘अंकुर’ का विमोचन भी किया जाएगा। यह परेड भारतीय नौसेना के अनुशासन, साहस और पेशेवर उत्कृष्टता की मजबूत नींव को दर्शाती है।