अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में विष्णु कुमार को मिला अंतरराष्ट्रीय शोध कला पुरस्कार

Sun 09-Nov-2025,01:01 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में विष्णु कुमार को मिला अंतरराष्ट्रीय शोध कला पुरस्कार Vishnu Kumar international research art award
  • विष्णु कुमार को अंतरराष्ट्रीय शोध कला पुरस्कार.

  • रावतसर संगोष्ठी में सर्वश्रेष्ठ शोध आलेख चयन.

  • दक्षिण एशियाई लोक नाट्य और सांस्कृतिक शोध में उल्लेखनीय योगदान.

Maharashtra / Wardha :

Wardha / महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के प्रदर्शनकारी कला विभाग के शोधार्थी विष्णु कुमार को “अंतरराष्ट्रीय शोध कला पुरस्कार” से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें राजस्थान के रावतसर (हनुमानगढ़) में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रदान किया गया.

यह संगोष्ठी “भूमण्डलीकृत वैश्वीकरण के संदर्भ में : भारतीय संस्कृति का बाजारीकरण” विषय पर आयोजित की गई थी. कार्यक्रम का आयोजन मानविकी बहु-अनुशासनिक साहित्य शोध संस्थान, रावतसर, चिंतन प्रकाशन कानपुर तथा बाबा खींवदास पी.जी. महाविद्यालय, सीकर (राजस्थान) के संयुक्त तत्वावधान में हुआ.

इस पुरस्कार के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीन कला शोध आलेखों का चयन किया गया था, जिनमें विष्णु कुमार का शोध सर्वश्रेष्ठ पाया गया. वे वर्तमान में “दक्षिण एशियाई देशों में भारतीय आख्यानों पर आधारित लोक नाट्यों” विषय पर शोधरत हैं, जिसमें नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश को प्रमुख अध्ययन क्षेत्र के रूप में शामिल किया गया है.

इससे पूर्व, जून 2025 में विष्णु कुमार को श्रीलंका की प्लेटो अकादमी (Colombo) द्वारा आमंत्रित किया गया था, जहाँ उन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच सांस्कृतिक संवाद विषय पर व्याख्यान दिया तथा एक सप्ताह का थिएटर वर्कशॉप संचालित किया. विष्णु कुमार अपने समर्पित शोध, सृजनशील दृष्टि और सांस्कृतिक योगदान से विभाग एवं विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर रहे हैं.