ईरान ने मानी 3117 मौतें

Thu 22-Jan-2026,03:36 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

ईरान ने मानी 3117 मौतें Iran-Protests-Deaths-US-Warning
  • ईरान सरकार ने दिसंबर विरोध प्रदर्शनों में 3,117 मौतों की पहली बार आधिकारिक पुष्टि की, मानवाधिकार संगठनों ने आंकड़ा अधिक बताया।

  • ईरानी विदेश मंत्री की अमेरिका को चेतावनी, हमले की स्थिति में हर साधन से जवाब देने का ऐलान।

Tehran Province / Tehran :

Iran/ दिसंबर में ईरान में भड़के व्यापक विरोध प्रदर्शनों को लेकर अब सरकार ने पहली बार मौतों के आंकड़े सार्वजनिक किए हैं। ईरान के सरकारी टेलीविजन पर शहीद फाउंडेशन के हवाले से बताया गया कि 28 दिसंबर से शुरू हुए प्रदर्शनों के दौरान कुल 3,117 लोगों की मौत हुई। इनमें से 2,427 लोग नागरिक और सुरक्षा बलों से जुड़े बताए गए हैं, जबकि शेष मृतकों को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।

यह पहली बार है जब ईरानी प्रशासन ने इतने बड़े पैमाने पर मौतों को स्वीकार किया है। इससे पहले सरकार इस मुद्दे पर स्पष्ट आंकड़े देने से बचती रही थी। हालांकि, मानवाधिकार संगठनों का दावा सरकारी आंकड़ों से कहीं अधिक है। अमेरिका स्थित Human Rights Activists News Agency के अनुसार, इन विरोध प्रदर्शनों में 4,560 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। संगठन का कहना है कि उनके आंकड़े ईरान के भीतर मौजूद कार्यकर्ताओं के नेटवर्क से जुटाए गए हैं।

इसी बीच ईरान और अमेरिका के बीच तनाव और गहराता जा रहा है। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान पर दोबारा हमला हुआ तो देश “अपने पास मौजूद हर साधन” से जवाब देगा। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप एशिया से मिडिल ईस्ट की ओर बढ़ रहा है और क्षेत्र में अमेरिकी लड़ाकू विमानों की गतिविधियां तेज हैं।

इस पूरे घटनाक्रम पर अमेरिका के रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई की तुलना एडॉल्फ हिटलर से करते हुए कहा कि ईरान के नेतृत्व के साथ समझौते की उम्मीद करना इतिहास से सबक न लेने जैसा है।

ईरान द्वारा मौतों की आधिकारिक पुष्टि और अमेरिका को दी गई खुली सैन्य चेतावनी ने मिडिल ईस्ट में अस्थिरता की आशंका और बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में दोनों देशों के रिश्ते किस दिशा में जाएंगे, इस पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है।