राष्ट्रीय युवा दिवस पर PM MODI करेंगे विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 का समापन

Sat 10-Jan-2026,12:54 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

राष्ट्रीय युवा दिवस पर PM MODI करेंगे विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 का समापन Viksit-Bharat-Young-Leaders-Dialogue-2026-PM-Modi-National-Youth-Day
  • 50 लाख से अधिक युवाओं की भागीदारी वाला यह मंच नीति, नवाचार और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को सशक्त बनाता है।

  • निबंध संकलन विमोचन और नई तकनीकी पहलों से डायलॉग का दूसरा संस्करण पहले से अधिक व्यापक और प्रभावी बना है।

Delhi / New Delhi :

New Delhi/ स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के समापन सत्र में भाग लेंगे। शाम करीब 4:30 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देशभर से आए लगभग 3,000 चयनित युवाओं के साथ सीधा संवाद करेंगे। इसके साथ ही, इसमें अंतरराष्ट्रीय प्रवासी समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जिससे इस मंच का वैश्विक आयाम और मजबूत होगा।

समापन सत्र के दौरान चयनित युवा नेता दस अलग-अलग विषयों पर अपनी अंतिम प्रस्तुतियां प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगे। इन विषयों में शिक्षा, रोजगार, तकनीक, नवाचार, सामाजिक समावेशन और सतत विकास जैसे राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्र शामिल हैं। युवा प्रतिभागी अपने दृष्टिकोण और व्यवहारिक सुझाव साझा करेंगे, जिन्हें भविष्य की नीतियों और विकास योजनाओं में उपयोगी माना जा रहा है।

कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण आकर्षण विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 से संबंधित निबंध संकलन का विमोचन होगा। इस संकलन में देश के युवाओं द्वारा भारत की विकास प्राथमिकताओं, दीर्घकालिक लक्ष्यों और राष्ट्र निर्माण की दिशा पर लिखे गए चुने हुए निबंध शामिल किए गए हैं। यह संकलन युवाओं की सोच और उनकी भागीदारी को दस्तावेज़ के रूप में प्रस्तुत करेगा।

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग अब अपने दूसरे संस्करण में है और इसे भारत के युवाओं तथा राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच व्यवस्थित और सार्थक संवाद के लिए एक राष्ट्रीय मंच के रूप में विकसित किया गया है। यह पहल प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए उस आह्वान से जुड़ी है, जिसमें उन्होंने राजनीति से अलग पृष्ठभूमि के एक लाख युवाओं को राष्ट्र निर्माण और नीति विमर्श से जोड़ने की बात कही थी।

9 से 12 जनवरी 2026 तक आयोजित इस डायलॉग में देशभर से 50 लाख से अधिक युवाओं ने विभिन्न स्तरों पर भागीदारी की है। राष्ट्रीय स्तर के लिए युवा नेताओं का चयन एक कठोर तीन-चरणीय प्रक्रिया के माध्यम से किया गया, जिसमें डिजिटल क्विज, निबंध प्रतियोगिता और राज्य-स्तरीय विजन प्रस्तुतियां शामिल रहीं। इस संस्करण में डिज़ाइन फॉर भारत और टेक फॉर विकसित भारत-हैक फॉर ए सोशल कॉज जैसी नई पहलों के साथ पहली बार अंतरराष्ट्रीय भागीदारी को भी शामिल किया गया है, जिससे डायलॉग का प्रभाव और व्यापक हुआ है।