अंबिकापुर हवाई सेवा को नई उड़ान, दिल्ली-वाराणसी रूट प्रस्तावित

Fri 30-Jan-2026,12:29 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

अंबिकापुर हवाई सेवा को नई उड़ान, दिल्ली-वाराणसी रूट प्रस्तावित Ambikapur-Flight-Connectivity-New-Routes-Proposal
  • दरिमा एयरपोर्ट से उड़ान बंद होने के बाद सरगुजा संभाग की हवाई कनेक्टिविटी बुरी तरह प्रभावित हुई है।

  • अंबिकापुर को दिल्ली, वाराणसी और रांची से जोड़ने के लिए नए रूट्स का प्रस्ताव भेजा गया है।

Chhattisgarh / Ambikapur :

Ambikapur/ छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में हवाई कनेक्टिविटी को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। पिछले आठ महीनों से अंबिकापुर के दरिमा स्थित महामाया एयरपोर्ट से उड़ान सेवाएं बंद हैं, जिससे आम नागरिकों, व्यापारियों और छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब अंबिकापुर को दिल्ली, वाराणसी और रांची जैसे बड़े शहरों से जोड़ने के लिए नई उड़ान सेवाओं का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिससे क्षेत्र में एक बार फिर उम्मीद जगी है।

8 महीने से ठप है हवाई सेवा

दरिमा एयरपोर्ट पर क्षेत्रीय विमानन कंपनी द्वारा उड़ान बंद किए जाने के बाद एयरपोर्ट लगभग वीरान हो गया है। स्टार हब एयरलाइंस ने फ्लाई बिग के रूट पर उड़ान शुरू करने की जिम्मेदारी ली, लेकिन लाइसेंसिंग और तकनीकी औपचारिकताओं के कारण अब तक सेवाएं शुरू नहीं हो सकीं। इससे यात्रियों में असमंजस और निराशा बनी हुई है।

पहले भी शुरू हुई थी उड़ान, लेकिन भरोसा टूटा

राज्य सरकार ने 19 दिसंबर को अंबिकापुर से बिलासपुर और रायपुर के लिए उड़ान सेवा शुरू कर इसे बड़ी उपलब्धि बताया था। शुरुआती दिनों में यात्रियों का उत्साह काफी ज्यादा था, लेकिन अनियमित उड़ान संचालन, बिना सूचना फ्लाइट रद्द होना और सीमित समय-सारणी के चलते लोगों का भरोसा धीरे-धीरे कम होता गया।

सरकारी सब्सिडी के सहारे चला संचालन

मई 2025 तक सरकारी सब्सिडी के सहारे किसी तरह उड़ानें संचालित होती रहीं, लेकिन जून में खराब मौसम और कम दृश्यता का हवाला देकर सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गईं। इसके बाद से दरिमा एयरपोर्ट पर कोई भी व्यावसायिक उड़ान संचालित नहीं हो रही है।

ये नए रूट्स किए गए प्रस्तावित

अब अधिकारियों ने एलायंस एयर को नए रूट्स पर उड़ान संचालन का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्तावित मार्गों में

अंबिकापुर-जगदलपुर-दिल्ली

अंबिकापुर-बिलासपुर-दिल्ली

दिल्ली-वाराणसी-रायपुर

वाराणसी-अंबिकापुर-रायपुर

रांची-अंबिकापुर-रायपुर
शामिल हैं। इनमें से किसी भी तीन रूट पर उड़ान शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

क्षेत्र को मिलेगा बहुआयामी लाभ

यदि दरिमा एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए उड़ानें शुरू होती हैं, तो सरगुजा संभाग के लोगों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा। इससे व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और पर्यटन को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रस्ताव पर कब अंतिम मुहर लगती है।