रायपुर चाकूबाजी कांड: गुढ़ियारी से आजाद चौक तक पीछा

Fri 30-Jan-2026,06:15 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

रायपुर चाकूबाजी कांड: गुढ़ियारी से आजाद चौक तक पीछा Raipur-Gudhiyari-Stabbing-Youth-Murder
  • रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में सरेराह चाकूबाजी से युवक की हत्या, राजधानी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल।

  • जान बचाने भागा युवक आजाद चौक में गिरा, अधिक रक्तस्राव से मौके पर मौत, अस्पताल में मृत घोषित।

  • पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बावजूद अपराध, सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश तेज।

Chhattisgarh / Raipur :

Raipur/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर अपराध की वजह से सुर्खियों में है। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम हुई सनसनीखेज चाकूबाजी ने शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरेराह हुए इस हमले में दुर्गेश साहू नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात इतनी भयावह थी कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई। यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद सुरक्षा को लेकर बड़े दावे किए जा रहे हैं।

घटना का पूरा विवरण
गुरुवार शाम करीब चार बजे गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में रहने वाले दुर्गेश साहू पर अज्ञात बदमाशों ने अचानक चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चश्मदीदों के अनुसार, हमलावरों ने बेखौफ होकर सरेराह वारदात को अंजाम दिया। हमला इतना अचानक था कि दुर्गेश को संभलने का मौका तक नहीं मिला। कई बार चाकू के वार से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

जान बचाने की कोशिश, लेकिन नहीं बची जिंदगी
हमले के बाद दुर्गेश जान बचाने के लिए गुढ़ियारी से भागते हुए आजाद चौक थाना क्षेत्र की ओर दौड़ा। वह हाथी चौक पटरी के पास तक पहुंचा, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव और गहरे जख्मों के चलते उसकी हालत बिगड़ गई। वहीं सड़क पर गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस और अस्पताल की कार्रवाई
सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। आजाद चौक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कमिश्नरेट व्यवस्था पर सवाल
रायपुर में हाल ही में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू की गई है। शहर को जोन में बांटकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सख्त निगरानी और गश्त के दावे किए गए थे। इसके बावजूद सरेराह हत्या की यह घटना पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हमलावरों की पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन आपसी रंजिश सहित सभी पहलुओं पर जांच जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।