लखीमपुर खीरी में पिंक हेलमेट वितरण, महिलाओं की सड़क सुरक्षा पर बलरामपुर फाउंडेशन की पहल
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Lakhimpur Kheri News
बलरामपुर फाउंडेशन की CSR पहल के तहत पिंक हेलमेट वितरण.
ASP विवेक तिवारी (IPS) और ARTO शांति भूषण पांडे रहे मौजूद.
महिलाओं की सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों पर जागरूकता.
Lakhimpur Kheri / लखीमपुर खीरी में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) वर्ष 2025-26 के अंतर्गत पिंक हेलमेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के सौजन्या चौराहा पर आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी यातायात विवेक तिवारी (IPS) रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शांति भूषण पांडे उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रभारी यातायात निरीक्षक सचिन गंगवार सहित बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड गुलरिया के कई वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
अतिथियों ने महिलाओं को पिंक रंग के हेलमेट वितरित किए और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। अधिकारियों ने महिलाओं से दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा।