गणतंत्र दिवस 2026: रायपुर-दिल्ली की सुबह की फ्लाइट रद्द

Fri 23-Jan-2026,12:45 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

गणतंत्र दिवस 2026: रायपुर-दिल्ली की सुबह की फ्लाइट रद्द Republic-Day-2026-Raipur-Delhi-Morning-Flight-Cancel
  • गणतंत्र दिवस 2026 की सुरक्षा व्यवस्था के चलते 22 से 26 जनवरी तक रायपुर-दिल्ली की एयर इंडिया सुबह की फ्लाइट रद्द।

  • राष्ट्रीय पर्व को देखते हुए रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच सख्त, यात्रियों को समय से पहले पहुंचने की सलाह।

Chhattisgarh / Raipur :

Raipur/ गणतंत्र दिवस समारोह और उससे जुड़े सुरक्षा प्रबंधों के चलते राजधानी रायपुर से दिल्ली के बीच हवाई सेवाओं में अस्थायी बदलाव किया गया है। एयर इंडिया की सुबह की फ्लाइट, जो रायपुर-दिल्ली रूट पर एकमात्र मॉर्निंग फ्लाइट थी, उसे 22 से 26 जनवरी तक पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। इस अवधि में यात्री सुबह के समय दिल्ली की यात्रा नहीं कर सकेंगे।

सूत्रों के अनुसार, 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले भव्य एयर शो और राष्ट्रीय समारोहों के पूर्वाभ्यास सुबह के समय आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा, इस दौरान वीआईपी और अति-महत्वपूर्ण व्यक्तियों की आवाजाही भी अधिक रहती है। इन्हीं कारणों से सुरक्षा एजेंसियों ने हवाई क्षेत्र को आंशिक रूप से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि आमतौर पर गणतंत्र दिवस के दौरान फ्लाइट्स को री-शेड्यूल किया जाता रहा है, लेकिन यह पहला अवसर है जब रायपुर-दिल्ली सेक्टर की सुबह की फ्लाइट को पूरी तरह कैंसिल किया गया है। एयर इंडिया की इस उड़ान के रद्द होने के बाद यात्रियों के पास दोपहर और शाम की उड़ानों का ही विकल्प बचा है, जिन्हें इंडिगो और अन्य निजी एयरलाइंस संचालित कर रही हैं।

सुबह की फ्लाइट रद्द होने का सीधा असर हवाई किराए पर भी पड़ा है। शुक्रवार और शनिवार को दोपहर की उड़ानों के टिकट 12 से 14 हजार रुपये तक पहुंच गए हैं। वहीं रविवार और सोमवार को यात्रा करने पर यात्रियों को 6 से 8 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। सामान्य दिनों में यही किराया 5 से 6 हजार रुपये के बीच रहता है।

एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को पहले ही फ्लाइट कैंसिलेशन की सूचना दे दी गई है, ताकि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें। साथ ही, रायपुर एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय पर्व को देखते हुए सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें। गणतंत्र दिवस समारोह समाप्त होने के बाद फ्लाइट्स अपने सामान्य शेड्यूल पर लौटेंगी।