लाला लाजपत राय जयंती पर ओम बिरला ने संविधान सदन में अर्पित की श्रद्धांजलि
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Lala-Lajpat-Rai-Jayanti-OM-Birla-Tribute
कार्यक्रम के दौरान लाला लाजपत राय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित विशेष पुस्तिका का वितरण किया गया।
केंद्रीय मंत्री, राज्य सभा उपसभापति और सांसदों की उपस्थिति में स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक को श्रद्धांजलि दी गई।
Delhi/ लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने आज ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय की जयंती पर संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा, राज्य सभा के उपसभापति श्री हरिवंश, संसद सदस्य, पूर्व सांसद और अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान लोक सभा के महासचिव श्री उत्पल कुमार सिंह और राज्य सभा के महासचिव श्री पी. सी. मोदी ने भी लाला लाजपत राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया। इस अवसर पर लोक सभा सचिवालय द्वारा हिंदी और अंग्रेज़ी में प्रकाशित लाला लाजपत राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित विशेष पुस्तिका भी अतिथियों को भेंट की गई।
लाला लाजपत राय भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे। वे लाल–बाल–पाल त्रयी के सदस्य रहे और उन्होंने स्वदेशी आंदोलन, शिक्षा सुधार तथा राष्ट्रीय चेतना के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ब्रिटिश शासन के विरुद्ध उनके साहसिक संघर्ष और बलिदान ने देशवासियों को स्वतंत्रता के लिए प्रेरित किया।
यह भी उल्लेखनीय है कि लाला लाजपत राय का चित्र तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा 17 नवंबर 1956 को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में अनावृत किया गया था। आज का यह कार्यक्रम न केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि था, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए उनके आदर्शों और राष्ट्रसेवा की भावना को जीवंत बनाए रखने का संदेश भी था।