तमनार महिला पुलिसकर्मी बदसलूकी मामले में मुख्य आरोपी चित्रसेन साव गिरफ्तार
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Tamnar-Woman-Police-Assault-Arrest
तमनार महिला पुलिसकर्मी बदसलूकी मामले में मुख्य आरोपी चित्रसेन साव गिरफ्तार, पुलिस ने जुलूस के माध्यम से पेश कर कार्रवाई तेज़ की।
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच तेज़ की, पांच आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी।
Raigard/ जिले के तमनार क्षेत्र में महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई बदसलूकी के मामले में पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी छठे चित्रसेन साव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पडीगांव, तमनार से हिरासत में लिया गया और पुलिस अभिरक्षा में सिग्नल चौक से जुलूस के रूप में पेश किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला राज्यभर में चर्चा का विषय बन गया। इससे पहले पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से जांच में तेजी आई है। पुलिस का कहना है कि वायरल फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
कुछ दिन पहले कोयला खदान के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल के साथ उग्र भीड़ ने अमानवीय व्यवहार किया था। वायरल वीडियो में महिला पुलिसकर्मी को दौड़ाकर खेत में गिराया गया और बदसलूकी की गई। महिला सुरक्षा और सम्मान बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन भीड़ ने उसकी मिन्नतों को नजरअंदाज किया।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद महिला आरक्षकों और पुलिसकर्मियों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने स्पष्ट किया कि कानून के तहत सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि वायरल वीडियो के सामने आने के बाद मामले में तत्काल संज्ञान लिया गया। उन्होंने बताया कि उपलब्ध फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि महिला पुलिसकर्मी के साथ इस तरह का व्यवहार अक्षम्य है और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।