भोपाल ईरानी डेरा गैंग की जांच, कोर्ड वर्ड से लूट और धोखाधड़ी खुलासे

Wed 07-Jan-2026,06:43 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

भोपाल ईरानी डेरा गैंग की जांच, कोर्ड वर्ड से लूट और धोखाधड़ी खुलासे Bhopal-Irani-Dera-Gang-Investigation
  • भोपाल पुलिस ने ईरानी डेरा गैंग के खिलाफ कोर्ड वर्ड का इस्तेमाल और आपराधिक गतिविधियों की जांच तेज की।

  • जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी शुरू की, अवैध निर्माण और अपराध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Madhya Pradesh / Bhopal :

Bhopal/ भोपाल का कुख्यात ईरानी डेरा एक बार फिर पुलिस की जांच के घेरे में है। पुलिस ने खुलासा किया कि गैंग के सदस्य आपस में कोर्ड वर्ड का इस्तेमाल करते थे ताकि उनकी आपराधिक गतिविधियों का पता न चल सके। बड़ी चोरी को “दूज”, पुलिस को “हुकुम” और धोखाधड़ी को “गलगिर” कहा जाता था। इसी संकेत प्रणाली के जरिए गैंग की योजना और ठगी, लूट जैसी वारदातें अंजाम दी जाती थीं।

जांच में यह भी सामने आया कि उत्तर प्रदेश के बांदा में हाल ही में हुई लूट में भोपाल स्थित काला ईरानी गैंग के लोग शामिल थे। वारदात के बाद आरोपी भोपाल लौट आए, जिसके बाद बांदा पुलिस और भोपाल पुलिस के बीच समन्वय से आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई। पुलिस के सहयोग से अन्य राज्यों की टीमें भी सक्रिय हैं। गैंग के सदस्य महाराष्ट्र और राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में अपराध कर चुके हैं।

डेरे की महिलाओं ने आरोप लगाया कि काला ईरानी और मुख्तार गैंग जानबूझकर राजू ईरानी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस इन आरोपों की भी जांच कर रही है।

जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की संभावना जताई है। अवैध निर्माण और आपराधिक गतिविधियों के आधार पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि पूरी कार्रवाई पुख्ता जानकारी और ठोस साक्ष्यों पर आधारित है। जिनके खिलाफ ठोस रिकॉर्ड है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। निर्दोष लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। फिलहाल चार राज्यों की पुलिस टीमें भोपाल में डेरा डाले हुए हैं और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

इस जांच और कार्रवाई से राजधानी भोपाल में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों को बल मिलेगा। प्रशासन और पुलिस का यह समन्वय अपराधियों के खिलाफ कड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।