अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती में
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Ajit-Pawar-Plane-Crash-Last-Rites-Baramati
चार्टर्ड विमान हादसे में अजित पवार का निधन, महाराष्ट्र की राजनीति को लगा गहरा झटका
अजित पवार के जाने से एनसीपी और राज्य की सियासत में नेतृत्व संकट गहराया
बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, हजारों समर्थकों की मौजूदगी
Maharashtra/ महाराष्ट्र की राजनीति के लिए यह गुरुवार बेहद भावुक और ऐतिहासिक रहा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और राज्य की राजनीति के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले अजित पवार पंचतत्व में विलीन हो गए। पुणे जिले के बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान परिसर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। चार्टर्ड विमान हादसे में उनके असामयिक निधन ने न सिर्फ उनके समर्थकों बल्कि पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया।
चार्टर्ड विमान हादसे में हुआ निधन
अजित पवार का बुधवार को उस समय निधन हो गया, जब उनका चार्टर्ड विमान बारामती एयरपोर्ट पर दूसरी बार लैंडिंग का प्रयास कर रहा था। रनवे से लगभग 200 मीटर पहले विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि विमान में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह विमान मुंबई से बारामती जा रहा था।
बेटों ने दी मुखाग्नि, गूंजे अमर रहे के नारे
अंतिम संस्कार के दौरान अजित पवार के बेटों पार्थ पवार और जय पवार ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान हजारों समर्थक मौजूद रहे। “अजित दादा अमर रहे” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा और हर आंख नम दिखाई दी।
राजनीतिक दिग्गजों की मौजूदगी
अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे सहित कई बड़े नेता पहुंचे। सभी ने अजित पवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।
चुनावी प्रचार के लिए जा रहे थे बारामती
जानकारी के अनुसार, अजित पवार जिला परिषद चुनाव प्रचार के सिलसिले में जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
हादसे की जांच जारी
दुर्घटना में अनुभवी पायलट, को-पायलट और अन्य स्टाफ की भी जान गई। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए ब्लैक बॉक्स की जांच की जाएगी। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने घटना को बेहद दुखद बताया।
राजनीति में छोड़ा बड़ा खालीपन
66 वर्षीय अजित पवार के निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है। छह बार उपमुख्यमंत्री रहे अजित पवार को एक सशक्त और जमीनी नेता माना जाता था।