दिल्ली पार्क विवाद: लड़का-लड़की को देख पहुंचीं बीजेपी पार्षद मुनेश देधा, वीडियो वायरल

Fri 09-Jan-2026,11:46 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

दिल्ली पार्क विवाद: लड़का-लड़की को देख पहुंचीं बीजेपी पार्षद मुनेश देधा, वीडियो वायरल Delhi-Park-Controversy
  • पार्क में बैठे युवक-युवती को लेकर विवाद.

  • बीजेपी पार्षद मुनेश देधा की एंट्री से हंगामा.

  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

Delhi / Delhi :

Delhi / दिल्ली के एक पार्क में उस वक्त हंगामे जैसी स्थिति बन गई, जब एक लड़का और लड़की वहां शांति से बैठे हुए थे। तभी अचानक बीजेपी की पार्षद मुनेश देधा मौके पर पहुंच गईं। उनकी मौजूदगी से माहौल पूरी तरह बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्षद ने दोनों से सवाल-जवाब शुरू कर दिए और उनकी पहचान व वहां बैठने के कारण पूछे। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों की भीड़ भी जुटने लगी और मामला चर्चा का विषय बन गया।

बताया जा रहा है कि पार्षद का कहना था कि पार्क में अनुशासन और सुरक्षा बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है, जबकि कुछ लोगों ने इस कार्रवाई को अनावश्यक दखल बताया। वहीं, लड़का-लड़की खुद को असहज महसूस करते नजर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग पार्षद की सख्ती का समर्थन कर रहे हैं तो कई इसे निजी स्वतंत्रता में हस्तक्षेप बता रहे हैं। यह मामला अब सार्वजनिक बहस का मुद्दा बन गया है।