रोहतक में राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत—अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा

Wed 26-Nov-2025,01:47 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

रोहतक में राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत—अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा ग्राउंड में टूटे पोल की चपेट में आने से 17 वर्षीय खिलाड़ी की दर्दनाक मौत
  • रोहतक में अभ्यास के दौरान पोल गिरने से राष्ट्रीय खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत

  • 17 वर्षीय हार्दिक कई नेशनल टूर्नामेंट खेल चुका था

  • हादसे ने ग्राउंड सुरक्षा और खेल उपकरणों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए

Haryana / Rohtak :

Haryana/ रोहतक में मंगलवार सुबह एक भयावह हादसे में 17 वर्षीय राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत हो गई। गांव लाखनमाजरा स्थित ग्राउंड में अभ्यास के दौरान बास्केटबॉल का पोल अचानक टूटकर उसके सीने पर गिर गया।

गंभीर रूप से घायल हार्दिक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना ने खेल जगत में गहरा शोक फैला दिया है।

हार्दिक राठी तीन सब-जूनियर नेशनल और एक यूथ नेशनल में हिस्सा ले चुका था। वह बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की इंदौर एकेडमी में चयनित था और अभ्यास के लिए अक्सर एकेडमी की ओर से फोन पर बुलावा आता था। हाल ही में वह गांव में ही ग्राउंड पर अभ्यास कर रहा था।

कैसे हुआ हादसा?

घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। हार्दिक प्रैक्टिस कर रहा था जबकि टीम के अन्य खिलाड़ी पास में बैठे आराम कर रहे थे। जंप करने के दौरान बास्केटबॉल का पोल अचानक टूटकर हार्दिक पर गिर गया। साथियों ने तुरंत पोल हटाया और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।