मध्यप्रदेश का राजभवन 25-27 जनवरी तक आम जनता के लिए खुला

Mon 19-Jan-2026,01:58 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मध्यप्रदेश का राजभवन 25-27 जनवरी तक आम जनता के लिए खुला MP-Rajbhavan-Open-25-27-January
  • मध्यप्रदेश का राजभवन 25 से 27 जनवरी तक आम जनता के लिए खुला रहेगा, गणतंत्र दिवस पर विशेष समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

  • राजभवन में दो मंजिलें हैं, पहली में राज्यपाल कार्यालय और दूसरी में सभागार व सरकारी कार्यालय पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र।

Madhya Pradesh / Bhopal :

Bhopal/ मध्यप्रदेश का राजभवन, जिसे लोकभवन भी कहा जाता है, 25 से 27 जनवरी 2026 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस दौरान नागरिक दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक राजभवन का दीदार कर सकेंगे।

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर विशेष व्यवस्था के तहत राजभवन केवल सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही आम जनता के लिए खोला जाएगा। इस दिन सीमित समय के कारण आगंतुकों को अपने समय अनुसार योजना बनानी होगी।

राजभवन में दो मंजिलें हैं। पहली मंजिल में राज्यपाल का कार्यालय और अन्य महत्वपूर्ण कमरे हैं। दूसरी मंजिल में सभागार, सरकारी कार्यालय और अन्य प्रशासनिक सुविधाएँ मौजूद हैं। राजभवन में उद्यान, पुस्तकालय और ऐतिहासिक सभागार जैसे आकर्षक स्थल पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं।

मध्यप्रदेश में दो राजभवन हैं। पहला भोपाल में स्थित है और दूसरा पचमढ़ी में। पचमढ़ी राजभवन में राज्यपाल समय-समय पर ठहरते हैं। यहाँ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के ठहरने की व्यवस्था भी मौजूद है।

राजभवन का यह खुला कार्यक्रम नागरिकों को ऐतिहासिक और प्रशासनिक महत्व का अनुभव देने के लिए आयोजित किया गया है। पर्यटक इस अवसर पर भवन की वास्तुकला, उद्यान और सभागार का आनंद ले सकते हैं।

इस पहल से मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों की लोकप्रियता बढ़ेगी और आम नागरिकों को राज्यपाल भवन की सांस्कृतिक धरोहर का दीदार करने का अवसर मिलेगा।