भारत-जर्मनी ने दूरसंचार सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर

Fri 16-Jan-2026,04:07 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

भारत-जर्मनी ने दूरसंचार सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर India-Germany-Telecom-Cooperation-JDI-2026
  • भारत-जर्मनी ने दूरसंचार और आईसीटी सहयोग बढ़ाने के लिए संयुक्त आशय घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर डिजिटल साझेदारी को संस्थागत स्वरूप दिया।

  • 5G, 6G, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, नीति संवाद और वैश्विक मंचों पर साझा रुख भारत-जर्मनी रिश्तों को नई मजबूती देगा।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई मजबूती देते हुए, जर्मनी के चांसलर श्री फ्रेडरिक मर्ज़ की 12-13 जनवरी 2026 को भारत यात्रा के दौरान दूरसंचार सहयोग पर एक संयुक्त आशय घोषणा पत्र (जेडीआई) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता डिजिटल परिवर्तन, दूरसंचार और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को संस्थागत स्वरूप देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

जर्मन चांसलर की आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान यह संयुक्त आशय घोषणा पत्र भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) और जर्मनी के डिजिटल परिवर्तन एवं सरकारी आधुनिकीकरण मंत्रालय (BMDS) के बीच संपन्न हुआ। भारत की ओर से दूरसंचार सचिव श्री अमित अग्रवाल और जर्मनी की ओर से भारत में जर्मन राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन ने इस दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए।

यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के बीच हुई उच्च स्तरीय वार्ता के प्रमुख परिणामों में से एक है। जेडीआई का उद्देश्य दूरसंचार और आईसीटी क्षेत्रों में सहयोग को गहराई देना, तकनीकी साझेदारी को मजबूत करना और दोनों देशों के डिजिटल विकास लक्ष्यों को साझा मंच पर आगे बढ़ाना है।

संयुक्त आशय घोषणापत्र के तहत नियमित परामर्श तंत्र और उच्च स्तरीय वार्षिक बैठकों के लिए एक औपचारिक ढांचा तैयार किया गया है। इसे समर्पित कार्य समूहों का समर्थन प्राप्त होगा, जिनमें सरकार, उद्योग, शिक्षा जगत और अनुसंधान संस्थानों की बहु-हितधारक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इससे सहयोग को संरचित, परिणामोन्मुखी और दीर्घकालिक बनाने में मदद मिलेगी।

जेडीआई के प्रमुख बिंदुओं में उभरती और भविष्य की डिजिटल प्रौद्योगिकियों में सहयोग, सूचनाओं और सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का नियमित आदान-प्रदान, नीति एवं नियामक ढांचे पर संवाद, दूरसंचार विनिर्माण तथा कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देना शामिल है। दोनों देश 5G/6G, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सुरक्षा और स्मार्ट गवर्नेंस जैसे क्षेत्रों में साझा प्रयासों को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।

इसके साथ ही, भारत और जर्मनी ने एक संयुक्त कार्ययोजना विकसित करने की इच्छा जताई है, जिसमें स्पष्ट लक्ष्य और पारस्परिक हित के क्षेत्रों की पहचान की जाएगी। यह कार्ययोजना दोनों देशों की प्राथमिकताओं के अनुरूप होगी और सहयोग को ठोस परिणामों तक ले जाने में सहायक बनेगी।

दोनों देशों ने यह भी स्पष्ट किया कि वे दूरसंचार और डिजिटल विकास से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मिलकर काम करेंगे, ताकि साझा दृष्टिकोण को वैश्विक स्तर पर मजबूती मिल सके। यह संयुक्त आशय घोषणा पत्र समावेशी, सुरक्षित और टिकाऊ डिजिटल परिवर्तन के साझा उद्देश्य को आगे बढ़ाने में भारत-जर्मनी साझेदारी को नई दिशा देता है।