आगर मालवा पुलिस का बड़ा एक्शन
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Agarmalwa-Interstate-Drug-Racket-Busted
एनडीपीएस एक्ट के तहत 80 पुलिसकर्मियों की संयुक्त कार्रवाई में दो बड़े तस्कर गिरफ्तार, नेटवर्क की परतें खुलीं।
एमडी ड्रग्स, स्मैक, केटामाइन और हथियारों की बरामदगी से नशा कारोबारियों में हड़कंप, जांच जारी।
Agarmalwa/ मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई इस कार्रवाई में एक अंतर्राज्यीय ड्रग नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जिसकी जड़ें राजस्थान के झालावाड़ जिले तक फैली थीं। पुलिस ने यहां संचालित एक अवैध ड्रग फैक्ट्री पर छापा मारकर करोड़ों रुपये मूल्य के मादक पदार्थ, हथियार और ड्रग निर्माण से जुड़ा उपकरण जब्त किया है। इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
ऐसे हुआ नेटवर्क का खुलासा:
पूरे हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन की शुरुआत 20 जनवरी को हुई, जब आगर कोतवाली पुलिस ने आगर-सुसनेर रोड के आमला क्षेत्र से फैजान नामक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 330 ग्राम एमडी ड्रग्स, जिसकी बाजार कीमत लगभग 33 लाख रुपये बताई गई, और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान फैजान से मिली जानकारी ने पुलिस को राजस्थान में सक्रिय एक बड़े ड्रग नेटवर्क की ओर इशारा किया।
80 पुलिसकर्मियों की संयुक्त कार्रवाई:
मिली इनपुट के आधार पर आगर मालवा पुलिस ने 28 जनवरी की रात राजस्थान के थाना डग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाटाखेड़ी, जिला झालावाड़ में बड़ी कार्रवाई की। करीब 80 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने एक साथ दबिश देकर वहां संचालित ड्रग फैक्ट्री को घेर लिया। पूरी कार्रवाई बेहद रणनीतिक ढंग से की गई, ताकि कोई आरोपी फरार न हो सके।
करोड़ों की ड्रग्स और हथियार बरामद:
छापे के दौरान मौके से शाहीर खान और मुनव्वर खान उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को यहां ड्रग निर्माण का पूरा सेटअप मिला। जब्ती में करीब 2 किलो एमडी ड्रग्स, 1 किलो स्मैक, 2 किलो केटामाइन, 25 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन, ड्रग बनाने की मशीनें, 7 मोबाइल फोन, हथियार और फर्जी नंबर प्लेट शामिल हैं। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
जांच जारी, और गिरफ्तारी संभव:
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान में राजस्थान पुलिस का भी पूरा सहयोग रहा। फिलहाल पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। शुरुआती जांच में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।