नोएडा में घरेलू विवाद बना जानलेवा: साली पर चाकू से हमला, 16वीं मंजिल से कूदकर युवक की मौत

Tue 27-Jan-2026,11:25 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

नोएडा में घरेलू विवाद बना जानलेवा: साली पर चाकू से हमला, 16वीं मंजिल से कूदकर युवक की मौत Noida Crime News
  • नोएडा में घरेलू विवाद के बाद युवक ने की आत्महत्या.

  • साली पर चाकू से हमला, पत्नी ने पुलिस को दी सूचना.

  • बेरोजगारी और शराब के नशे में होने की बात सामने आई.

Uttar Pradesh / Noida :

Noida / नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र स्थित पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी से मंगलवार शाम एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। सोसायटी के टॉवर नंबर-C में रहने वाले एक युवक ने घरेलू विवाद के बाद पहले अपनी साली पर चाकू से हमला किया और फिर 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 38 वर्षीय शत्रुघ्न सिन्हा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पटना, बिहार के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। उनकी शादी करीब 11 साल पहले हुई थी और उनका एक 8 साल का बेटा भी है। हालांकि पिछले करीब छह महीने से वह बेरोजगार चल रहे थे, जिस वजह से वह मानसिक तनाव में थे। उनकी पत्नी एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद अक्सर होता रहता था। पिछले कुछ दिनों से उनकी साली भी उसी फ्लैट में रह रही थी।

मंगलवार शाम शत्रुघ्न ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते-देखते गंभीर विवाद में बदल गई। आरोप है कि शत्रुघ्न ने पत्नी के साथ मारपीट करने की कोशिश की। जब साली बीच-बचाव के लिए आगे आई, तो गुस्से में उसने सब्जी काटने वाले चाकू से साली के हाथ पर वार कर दिया। इस घटना से घर और सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि चाकू से हमला होने के बाद पत्नी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (PRV) के मौके पर पहुंचने से पहले ही शत्रुघ्न को गिरफ्तारी और बदनामी का डर सताने लगा। इसी बीच उसने फ्लैट का गेट अंदर से बंद किया और बालकनी में जाकर खड़ा हो गया। कुछ ही पलों में उसने 16वीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।

घटना के तुरंत बाद सोसायटी के लोग और परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची बिसरख कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके से अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

एसीपी सेंट्रल नोएडा पवन कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में घरेलू कलह, लंबे समय से बेरोजगारी और शराब के नशे की बात सामने आई है। साली के हाथ में लगी चोट का इलाज कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल इस घटना ने एक बार फिर मानसिक तनाव, घरेलू विवाद और नशे के खतरनाक परिणामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।