IND vs NZ चौथा टी20: सीरीज जीत के बाद भारत करेगा प्रयोग

Wed 28-Jan-2026,12:48 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

IND vs NZ चौथा टी20: सीरीज जीत के बाद भारत करेगा प्रयोग Ind-Vs-NZ-4th-T20-Playing-XI-Update
  • भारत-न्यूजीलैंड चौथा टी20 विशाखापत्तनम में, सीरीज 3-0 से जीतने के बाद टीम इंडिया कर सकती है प्लेइंग इलेवन में बड़े प्रयोग।

  • ईशान किशन का भरोसा कायम, बुमराह-अक्षर की वापसी और स्पिन विभाग में कुलदीप-बिश्नोई पर फिर भरोसा संभव।

Andhra Pradesh / Visakhapatnam :

विशाखापत्तनम/ डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म दोनों को संतुलित रखते हुए संयोजन में बदलाव कर सकता है।

चौथे टी20 मुकाबले में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिए जाने की पूरी संभावना है। हार्दिक बड़े टूर्नामेंट्स में भारत की अहम कड़ी माने जाते हैं, ऐसे में उन्हें चोट से बचाने के लिए यह फैसला लिया जा सकता है। उनकी गैरमौजूदगी में शिवम दुबे ऑलराउंड भूमिका निभा सकते हैं।

श्रेयस अय्यर की प्लेइंग इलेवन में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। उन्हें तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया था। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने तिलक वर्मा को पूरी तरह फिट होने तक मैदान में न उतारने की सलाह दी है, जिससे अय्यर के खेलने की संभावना और मजबूत हो गई है।

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन पर टीम का भरोसा कायम है। वापसी के बाद उन्होंने इस सीरीज में 8, 76 और 28 रनों की पारियां खेली हैं। टीम मैनेजमेंट उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मजबूत बैक-अप विकल्प के रूप में देख रहा है।

गेंदबाजी विभाग में अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है। तेज गेंदबाजी में बुमराह का साथ अर्शदीप सिंह देंगे। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई पर भरोसा बरकरार रहेगा, जबकि वरुण चक्रवर्ती को एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

अब तक की सीरीज में भारत ने नागपुर, रायपुर और गुवाहाटी में लगातार जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर रखा है। चौथा टी20 मुकाबला युवा और बेंच खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा।