धमतरी में ऑटो चालकों ने निकाली रैली

Tue 20-Jan-2026,01:17 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

धमतरी में ऑटो चालकों ने निकाली रैली Dharmatri-Auto-Rally-E-Challan-Gyapan
  • धमतरी में 200 ऑटो की रैली, प्रशासन पर कार्रवाई और ई-चालान की बढ़ती समस्या के विरोध में सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन।

  • ऑटो चालकों पर दर्जनों चालान, फिटनेस प्रमाण पत्र की कठिनाइयां और बिना लाइसेंस ई-रिक्शा चलाने की शिकायतें।

Chhattisgarh / Dhamtari :

Dhamtri/ धमतरी में सोमवार को ऑटो ऑनर्स एसोसिएशन ने प्रशासनिक ज्यादती और ई-चालान की बढ़ती समस्या के विरोध में 200 ऑटो की रैली निकाली। ऑटो चालकों ने कलेक्टोरेट के सामने धरना प्रदर्शन किया और सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन का आरोप है कि ऑटो चालकों पर अत्यधिक चालान, फिटनेस प्रमाण पत्र में कठिनाइयां और ई-रिक्शा चालकों द्वारा नियम उल्लंघन किए जा रहे हैं। प्रशासन ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन ग्रहण करने के लिए भेजा।

रैली और प्रदर्शन का विवरण

रैली बस स्टैंड से शुरू होकर मकई चौक, रत्नाबांधा चौक और अंबेडकर चौक होते हुए कलेक्टोरेट पहुंची। एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष साहिल अहमद ने कहा कि ऑटो चालकों के खिलाफ हो रही प्रशासनिक ज्यादतियों के विरोध में यह रैली आयोजित की गई। पुलिस एवं प्रशासन की समझाइश के बाद नायब तहसीलदार लोकेश साव ने ज्ञापन ग्रहण किया।

मुख्य शिकायतें और मांगें

ई-चालान का दबाव: ऑटो चालकों पर दर्जनों ई-चालान काटे जा रहे हैं, 50 हजार से 1.5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा रहा है।

फिटनेस प्रमाण पत्र की रोक: धमतरी में फिटनेस प्रमाण पत्र बनाने पर रोक लगी है, जिसके कारण ऑटो चालकों को रायपुर या दुर्ग जाना पड़ रहा है।

अनियमित किराया व नियम उल्लंघन: ई-रिक्शा चालकों द्वारा निर्धारित किराया से अधिक वसूली, स्कूलों में बच्चों का नियम विरुद्ध ढुलाई और बिना लाइसेंस वाहनों का संचालन।

एसोसिएशन ने प्रशासन से धमतरी में ही फिटनेस एवं गाड़ियों के पेपर बनाने, ई-रिक्शा पर समान नियम लागू करने और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

अन्य मुद्दे

असुरक्षित वाहनों, बस स्टैंड के पीछे उड़ने वाले राखड़ और नियम उल्लंघन की शिकायतें भी शामिल हैं। एसोसिएशन का कहना है कि सिर्फ ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जा रही है जबकि ई-रिक्शा, प्राइवेट मैजिक और तूफान गाड़ियों को नजरअंदाज किया जा रहा है।