NCC-PM रैली 2026: पीएम मोदी देंगे राष्ट्र प्रथम

Wed 28-Jan-2026,11:03 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

NCC-PM रैली 2026: पीएम मोदी देंगे राष्ट्र प्रथम PM-Modi-NCC-PM-Rally-2026-Delhi
  • प्रधानमंत्री मोदी की एनसीसी-पीएम रैली में भागीदारी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्र सेवा की भावना को नई दिशा देगी।

  • एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 में देश-विदेश के कैडेटों की सहभागिता से वैश्विक युवा सहयोग को बढ़ावा मिला।

Delhi / Delhi :

Delhi/ NCC-PM रैली में देशभर से चुने गए 2,406 एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 898 छात्राएं शामिल हैं। यह रैली भारत के युवाओं की विविधता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करती है। विशेष बात यह है कि इस आयोजन में 21 मित्र देशों के 207 युवा और अधिकारी भी भाग ले रहे हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय युवा सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा।

रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर मार्गदर्शन देंगे। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राष्ट्रीय रंगशाला के सदस्यों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इन प्रस्तुतियों में सामाजिक सेवा, चारित्रिक विकास और राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति युवाओं की प्रतिबद्धता को रचनात्मक रूप से दर्शाया जाएगा। NCC-PM रैली न केवल युवाओं के समर्पण और अनुशासन का उत्सव है, बल्कि यह भावी भारत के निर्माण में उनकी अहम भूमिका को भी रेखांकित करती है।