गणतंत्र दिवस 2026 से पहले पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान

Sat 24-Jan-2026,04:32 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

गणतंत्र दिवस 2026 से पहले पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान Panchayati-Raj-Ministry-Honours-Panchayat-Leaders-Republic-Day-2026
  • पंचायती राज मंत्रालय द्वारा 240 पंचायत प्रमुखों को केंद्र की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सम्मानित किया जाएगा।

  • कार्यक्रम में डिजिटल पंचायत, स्वामित्व योजना और संवैधानिक जागरूकता से जुड़ी प्रमुख पहलों का विमोचन होगा।

Delhi / New Delhi :

New Delhi/ गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय देश की जमीनी लोकतांत्रिक व्यवस्था को सम्मान देने जा रहा है। 25 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में मंत्रालय एक भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करना और ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य में उनकी भूमिका को रेखांकित करना है।

यह अभिनंदन समारोह पंचायती राज राज्य मंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इस दौरान पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में देशभर से चयनित सरपंच, मुखिया, ग्राम प्रधान तथा ब्लॉक और जिला पंचायत अध्यक्षों को सम्मानित किया जाएगा।

सम्मान उन पंचायत प्रतिनिधियों को दिया जाएगा जिन्होंने केंद्र सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ अपनी पंचायतों तक पहुंचाया है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा नामित लगभग 240 पंचायत प्रमुखों को जमीनी स्तर पर विकास, पारदर्शिता और सुशासन में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही मंत्रालय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पंचायती राज संस्थाओं और राष्ट्रीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रमुखों एवं उनके जीवनसाथियों सहित लगभग 450 विशेष अतिथियों की मेजबानी करेगा।

इस अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय अपनी कई महत्वपूर्ण पहलों और प्रकाशनों का विमोचन भी करेगा। इनमें यूनिसेफ के सहयोग से विकसित ‘पंचम-पंचायत सहायता और संदेश चैटबॉट’, ‘ग्रामोदय संकल्प’ पत्रिका का 17वां अंक, ‘पंचायती राज संस्थाओं पर बुनियादी सांख्यिकी संकलन-2025’, पंचायत स्तर पर सेवा वितरण पर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट तथा ‘पीईएसए प्रदर्शन और कार्यान्वयन रैंक संकेतक’ शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त संविधान दिवस-2025 के अंतर्गत आयोजित ‘अपने संविधान को जानें’ प्रश्नोत्तरी और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह पहल युवाओं और नागरिकों में संवैधानिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

विशेष आमंत्रित अतिथि 25 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री संग्रहालय का भी भ्रमण करेंगे, जहां वे स्वतंत्रता के बाद से भारत के नेतृत्व और शासन यात्रा को समझ सकेंगे। इसके साथ ही वे गणतंत्र दिवस परेड में पंचायती राज मंत्रालय की झांकी भी देखेंगे, जिसका विषय है “स्वामित्व योजना: आत्मनिर्भर पंचायत से समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत।”
यह कार्यक्रम ग्राम स्वराज की भावना को सशक्त करते हुए देश के लोकतांत्रिक ढांचे में पंचायतों की केंद्रीय भूमिका को उजागर करेगा।