रायपुर में पुलिस कमिश्नरी लागू
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Raipur-Police-Commissionerate-Implemented-2026
रायपुर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने से शहरी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक निर्णयों की गति तेज होगी।
ग्रामीण रायपुर में एसपी मॉडल यथावत रहने से शहरी-ग्रामीण पुलिस व्यवस्था में स्पष्ट विभाजन और बेहतर समन्वय बना रहेगा।
Raipur/ राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार रायपुर शहर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू कर दिया गया है, जो केवल नगर निगम क्षेत्र तक सीमित रहेगा। इस व्यवस्था के अंतर्गत राजधानी के 21 शहरी पुलिस थाने सीधे पुलिस कमिश्नर के नियंत्रण में काम करेंगे। इससे अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक निर्णयों में तेज़ी आने की उम्मीद है।
कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस कमिश्नर को कई ऐसे वैधानिक अधिकार प्राप्त होंगे, जो पहले जिला कलेक्टर या जिला प्रशासन के अधीन होते थे। इनमें धारा 144 लागू करना, जुलूस-प्रदर्शन की अनुमति और आपातकालीन कानून-व्यवस्था से जुड़े त्वरित निर्णय शामिल हैं। इससे पुलिस को फील्ड लेवल पर अधिक स्वायत्तता मिलेगी और कार्रवाई में देरी कम होगी।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक (SP) मॉडल पहले की तरह जारी रहेगा। ग्रामीण इलाकों के लिए अलग एसपी की नियुक्ति की जाएगी, जिससे शहरी और ग्रामीण पुलिसिंग के बीच स्पष्ट प्रशासनिक विभाजन बना रहेगा। यह व्यवस्था ग्रामीण अपराधों और स्थानीय समस्याओं के बेहतर समाधान में मददगार होगी।
करीब 19 लाख की आबादी वाले रायपुर जिले में तेज़ी से बढ़ते शहरीकरण, ट्रैफिक दबाव और संगठित अपराधों की चुनौतियों को देखते हुए पुलिस कमिश्नरी प्रणाली को बेहद अहम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सिस्टम अपराधियों पर सख्त नियंत्रण और बेहतर निगरानी सुनिश्चित करेगा।
राज्य सरकार का दावा है कि इस नई व्यवस्था से पुलिस की जवाबदेही बढ़ेगी और आम नागरिकों को पुलिस से जुड़े मामलों में त्वरित राहत मिलेगी। शिकायत निवारण, कानून-व्यवस्था और आपात स्थितियों में तेज़ प्रतिक्रिया संभव होगी। राजधानी रायपुर के लिए इसे कानून-व्यवस्था सुधार की दिशा में एक निर्णायक और दूरगामी कदम माना जा रहा है।