राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अमित शाह ने नारी शक्ति को बताया देश की ताकत
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Amit-Shah-National-Girl-Child-Day-Message
अमित शाह ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कहा कि बेटियां जिम्मेदारी नहीं, बल्कि भारत की ताकत और भविष्य हैं।
गृह मंत्री ने महिला-नेतृत्व वाले विकास मॉडल को देश की प्रगति का आधार बताया।
Delhi/ राष्ट्रीय बालिका दिवस पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक प्रेरणादायक संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि यह दिवस समाज को यह याद दिलाता है कि बेटियां केवल संरक्षण की पात्र नहीं, बल्कि देश की सामर्थ्य और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं।
अमित शाह ने भारतीय इतिहास की वीरांगनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई, रानी वेलु नचियार, मूला गाभरू और प्रीतिलता वाद्देदार जैसी महान महिलाओं के उदाहरण हर भारतीय को गर्व और प्रेरणा से भर देते हैं। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं ने साहस, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की अमिट छाप छोड़ी है।
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिला-नेतृत्व वाले विकास का मंत्र देश की नीतियों का केंद्र बना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, उद्यमिता और शासन में महिलाओं की भागीदारी को लगातार मजबूत किया गया है।
उन्होंने कहा कि आज भारत की महिलाएं विज्ञान, रक्षा, खेल, राजनीति और अर्थव्यवस्था सहित हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं। अमित शाह ने विश्वास जताया कि सशक्त बालिकाएं और महिलाएं ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत की सबसे मजबूत नींव हैं।