PM MODI ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
PM-Modi-Tribute-Karpoori-Thakur-Birth-Anniversary
प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन और विचार आज भी जनसेवा की राजनीति का मजबूत आधार हैं।
कर्पूरी ठाकुर की राजनीति का केंद्र शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों का उत्थान और समान अवसर सुनिश्चित करना रहा।
Delhi/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संदेश में कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन सादगी, ईमानदारी और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के सशक्तिकरण का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने सत्ता को सेवा का माध्यम बनाया और सामाजिक असमानता को दूर करने के लिए नीतिगत फैसले लिए।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया और राजनीति को जनकल्याण का साधन माना। उनके निर्णयों ने बिहार ही नहीं बल्कि देश की सामाजिक राजनीति को नई दिशा दी।
मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन आज के जनप्रतिनिधियों के लिए आदर्श है, जो यह सिखाता है कि सच्ची राजनीति वही है जो समाज के कमजोर वर्गों को सम्मान और अवसर दे। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत आने वाली पीढ़ियों तक कर्पूरी ठाकुर के विचारों से प्रेरणा लेता रहेगा।