उधारी से इनकार पर हैवानियत: बिजुआ में दुकानदार को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Lakhimpur Kheri Crime
उधारी न देने पर दुकानदार पर पेट्रोल डालकर आगजनी.
इटकुटी चौराहे पर दुकान का सामान व नकदी जलकर राख.
झुलसा दुकानदार लखीमपुर रेफर, पुलिस जांच जारी.
Bijua / बिजुआ (लखीमपुर खीरी) क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां उधारी देने से इनकार करना एक दुकानदार के लिए जानलेवा साबित हुआ। भीरा थाना क्षेत्र के इटकुटी चौराहे पर एक युवक ने बौखलाकर किराना दुकानदार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस वारदात में दुकानदार और दुकान में मौजूद अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि दुकान में रखा सामान और नकदी जलकर राख हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने पहले दुकानदार से उधार सामान मांगा था। जब दुकानदार ने उधारी देने से मना कर दिया, तो युवक आपा खो बैठा और उसने पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी दुकान चपेट में आ गई। आग की लपटों में इटकुटी गांव निवासी राजीव बुरी तरह झुलस गया, जिसे पहले बिजुआ अस्पताल ले जाया गया और हालत गंभीर होने पर लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
इस घटना में राजेश्वरी देवी, राजीव और रवि आगजनी की चपेट में आए हैं। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। दुकान में रखा किराना सामान और नगदी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। वहीं, भीरा पुलिस के बयान को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पेट्रोल पहले से ही गिरा हुआ था और मामले को दोतरफा बताया जा रहा है। दूसरी ओर, आग में बुरी तरह झुलसे युवक की बातों को नजरअंदाज किए जाने का आरोप भी लग रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को पीड़ित के बयान को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था और पीड़ितों को न्याय मिलने की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।