शहडोल पुलिस लाइन में नाइट ड्यूटी के दौरान आरक्षक ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

Fri 23-Jan-2026,06:00 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

शहडोल पुलिस लाइन में नाइट ड्यूटी के दौरान आरक्षक ने खुद को गोली मार की आत्महत्या Shahdol-Police-Constable-Suicide-Night-Duty
  • घटना के समय आरक्षक मोबाइल पर बात कर रहा था, टूटा हुआ फोन और हथियार पुलिस ने जब्त किया।

  • शहडोल पुलिस लाइन में नाइट ड्यूटी के दौरान आरक्षक ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की।

Madhya Pradesh / Shahdol :

Shahdol/ मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है, जहां नाइट ड्यूटी पर तैनात एक युवा आरक्षक ने खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 1:25 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरक्षक ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत कर रहा था, इसी दौरान उसने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

घटना पुलिस लाइन के रक्षित केंद्र की
यह मामला शहडोल पुलिस लाइन स्थित रक्षित केंद्र का है। मृतक आरक्षक की पहचान 29 वर्षीय शिशिर सिंह राजपूत के रूप में हुई है। गोली चलने की तेज आवाज सुनकर आसपास सो रहे अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हालात का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मोबाइल और सर्विस राइफल जब्त
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के वक्त आरक्षक का मोबाइल फोन टूटे हुए हालात में मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई सर्विस राइफल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। आत्महत्या के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े थे मृतक
जानकारी के अनुसार, मृतक आरक्षक शिशिर सिंह राजपूत को उनके पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। उनके परिवार में मां और तीन बहनें हैं। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

मर्ग कायम, जांच जारी
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए कॉल डिटेल, मोबाइल डेटा और मानसिक स्थिति से जुड़े पहलुओं की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।