रायपुर में ग्रेसफुल मीडिया संचालक रंजन पुरोहित की आत्महत्या

Sat 10-Jan-2026,01:15 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

रायपुर में ग्रेसफुल मीडिया संचालक रंजन पुरोहित की आत्महत्या Raipur-Ranjan-Purohit-Suicide-Case
  • रायपुर में ग्रेसफुल मीडिया संचालक रंजन पुरोहित की आत्महत्या ने मीडिया जगत को झकझोर दिया, पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी।

  • राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुई घटना, घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।

Chhattisgarh / Raipur :

Raipur/ राजधानी रायपुर से एक अत्यंत दुखद और सनसनीखेज घटना सामने आई है। ग्रेसफुल मीडिया के संचालक रंजन पुरोहित ने अपने ही निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मेडिकोज हॉस्पिटल के पीछे स्थित उनके घर में हुई, जिससे पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर को सील कर जांच शुरू की। प्रारंभिक तलाशी के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह समझा जा सके कि रंजन पुरोहित किसी मानसिक तनाव या दबाव में तो नहीं थे। पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की गहन जांच कर रही है।

इस घटना को लेकर एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि 9 जनवरी 2025 को रंजन पुरोहित पर उनके घर के पास जानलेवा हमला हुआ था। उस हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं उस हमले और मौजूदा आत्महत्या के बीच कोई सीधा या अप्रत्यक्ष संबंध तो नहीं है।

मीडिया जगत से जुड़े लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और दुख देखा जा रहा है। कई पत्रकार संगठनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, आत्महत्या के पीछे की असली वजह जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ सकेगी।