रायपुर साहित्य उत्सव से कैबिनेट बैठक तक, छत्तीसगढ़ की राजनीति और विकास

Tue 20-Jan-2026,10:53 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

रायपुर साहित्य उत्सव से कैबिनेट बैठक तक, छत्तीसगढ़ की राजनीति और विकास Chhattisgarh-Raipur-Literature-Festival-Sai-Cabinet-Mgnrega-Pension-Dispute
  • रायपुर साहित्य उत्सव 2026 में देशभर के 118 साहित्यकार, 42 सत्र और निःशुल्क बस सेवा से सांस्कृतिक पहचान को नई मजबूती मिलेगी।

  • मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस का धमतरी में प्रदर्शन, ग्रामीण रोजगार और भुगतान मुद्दों पर सरकार पर सीधा राजनीतिक दबाव।

Chhattisgarh / Raipur :

Raipur/ छत्तीसगढ़ में आज का दिन साहित्य, राजनीति, प्रशासन और विकास के कई अहम घटनाक्रमों से जुड़ा रहा। राजधानी रायपुर में साहित्यिक उत्सव की तैयारियों से लेकर कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम, साय कैबिनेट की बैठक, बेमेतरा को मिली करोड़ों की सड़क सौगात और पेंशन भुगतान को लेकर दो राज्यों के बीच वित्तीय विवाद तक, प्रदेश की सियासत और प्रशासन दोनों ही सक्रिय नजर आए। इन घटनाओं का असर आने वाले समय में राज्य की नीतियों और विकास दिशा पर स्पष्ट रूप से दिखेगा।

रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन

राजधानी रायपुर एक बार फिर साहित्यिक विमर्श का केंद्र बनने जा रही है। 23 से 25 जनवरी तक नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में तीन दिवसीय रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में देश के प्रतिष्ठित प्रकाशन समूहों की पुस्तक स्टॉल लगेंगी। कुल 42 सत्रों में साहित्य की विभिन्न विधाओं पर संवाद होगा। 118 साहित्यकार इसमें सहभागिता करेंगे, जिनमें 58 लेखक राज्य के बाहर से आमंत्रित हैं। आम जनता की सुविधा के लिए रायपुर शहर से उत्सव स्थल तक निःशुल्क बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस का प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा “मनरेगा बचाओ संग्राम” लगातार तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आज धमतरी जिले के ग्राम मेघा पहुंचे। उन्होंने 8 किलोमीटर की पदयात्रा कर ग्राम हरदी में जनसंपर्क यात्रा का समापन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर मनरेगा में हुए बदलावों, भुगतान की स्थिति और रोजगार के मुद्दों पर सरकार को घेरा।

आदिम जाति विकास विभाग की समीक्षा बैठक

रायपुर में आज सुबह 11 बजे आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक नवा रायपुर स्थित आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (TRTI) में आयोजित की जाएगी। इस दौरान CDC और TRTI के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में रायपुर क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों, योजनाओं की प्रगति और आदिवासी कल्याण से जुड़े विषयों की समीक्षा की जाएगी।

साय कैबिनेट की बैठक कल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कल सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। बैठक में धान खरीदी की समीक्षा, आगामी बजट की रूपरेखा और अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक वित्तीय और नीतिगत निर्णयों के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

बेमेतरा को 47 करोड़ की सड़क सौगात

रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर बेमेतरा जिले को 47 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। देवकर–साजा–खम्हरिया मार्ग के लिए ₹31.11 करोड़ और बेरला-कोदवा-देवरबीजा-करमू मार्ग के लिए ₹15.94 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। इन परियोजनाओं से क्षेत्रीय आवागमन और ग्रामीण विकास को गति मिलेगी।

पेंशन भुगतान को लेकर छत्तीसगढ़-एमपी विवाद

पेंशन भुगतान को लेकर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच वित्तीय विवाद सामने आया है। राज्य विभाजन के 25 साल पुराने फार्मूले के आधार पर छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश को 10 हजार करोड़ रुपये की डिमांड भेजी है। पहले भुगतान न मांगे जाने की चूक के बाद अब एमपी सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया तेज

बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रियों, सांसदों और पदाधिकारियों ने समर्थन पत्र जमा कर दिए हैं। बीजेपी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन करेंगे।