बैतूल में दुर्लभ मेडिकल केस: 24 उंगलियों के साथ जन्मी नवजात बच्ची
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Betul-Baby-Born-with-24-Fingers-Polydactyly-Case
बैतूल में जन्मी बच्ची के हाथ-पैर में 24 उंगलियां, मेडिकल साइंस में दुर्लभ पॉलीडेक्टली केस
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें, लोग प्रकृति के करिश्मे को बता रहे सौभाग्य का प्रतीक
Betul/ मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक अनोखी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक नवजात बच्ची ने जन्म लेते ही सभी को हैरान कर दिया। इस बच्ची के हाथ और पैर में सामान्य 20 की बजाय कुल 24 उंगलियां हैं। बच्ची के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं डॉक्टर भी इस दुर्लभ मेडिकल केस को देखकर आश्चर्यचकित हैं। मेडिकल विज्ञान में इसे अत्यंत दुर्लभ स्थिति माना जाता है।
बैतूल के एक निजी अस्पताल में जन्मी इस बच्ची के दोनों हाथों और दोनों पैरों में छह-छह उंगलियां पाई गई हैं। यानी कुल मिलाकर 24 उंगलियां। डॉक्टरों के अनुसार, उनके पूरे करियर में यह अब तक का सबसे दुर्लभ मामला है। आमतौर पर अतिरिक्त उंगलियां हाथ या पैर में एक तरफ देखने को मिलती हैं, लेकिन चारों अंगों में अतिरिक्त उंगलियां होना बेहद कम मामलों में दर्ज किया गया है।
चिकित्सकों के मुताबिक, इस स्थिति को मेडिकल भाषा में पॉलीडेक्टली (Polydactyly) कहा जाता है। खासतौर पर जब चारों हाथ-पैर में अतिरिक्त उंगलियां हों, तो इसे अत्यंत दुर्लभ श्रेणी में रखा जाता है। राहत की बात यह है कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे किसी तरह की शारीरिक या आंतरिक समस्या नहीं है।
डॉक्टरों का कहना है कि कई मामलों में पॉलीडेक्टली केवल एक आनुवंशिक बदलाव होता है, जिसका बच्चे की सामान्य सेहत पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता। जरूरत पड़ने पर भविष्य में सर्जरी के माध्यम से अतिरिक्त उंगलियों को हटाया भी जा सकता है, लेकिन फिलहाल बच्ची को किसी तरह के इलाज की आवश्यकता नहीं है।
परिजनों ने बच्ची की पहचान गोपनीय रखने का फैसला किया है। हालांकि, बच्ची के हाथ और पैर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसे लोग प्रकृति का करिश्मा बता रहे हैं। कई लोग इसे सौभाग्य का प्रतीक मान रहे हैं।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि प्रकृति आज भी इंसान को चौंकाने की क्षमता रखती है और मेडिकल साइंस के लिए ऐसे मामले अध्ययन का विषय बनते हैं।