रायपुर सेंट्रल जेल में सुरक्षा में सेंध
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Raipur-Central-Jail-Viral-Video-Security-Lapse
जन्मदिन के बहाने जेल में वीडियो रिकॉर्डिंग, मुलाकात कक्ष की निगरानी व्यवस्था पर सवालिया निशान।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले, जेल प्रशासन की लापरवाही फिर आई चर्चा में।
Raipur/ रायपुर सेंट्रल जेल से सामने आए इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवती बिना किसी रोक-टोक के मुलाकात कक्ष में अपने प्रेमी के साथ वीडियो बना रही है। वीडियो में वह अपने प्रेमी का जन्मदिन बताते हुए खुशी जाहिर करती नजर आ रही है। बैकग्राउंड में फिल्मी गाना भी चल रहा है, जिससे यह साफ होता है कि वीडियो जानबूझकर सोशल मीडिया के लिए बनाया गया।
जानकारी के अनुसार, युवक किसी मामले में सेंट्रल जेल में बंद है और उसकी प्रेमिका जन्मदिन के मौके पर उससे मिलने पहुंची थी। इसी दौरान उसने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड किया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जेल जैसे हाई-सिक्योरिटी क्षेत्र में मोबाइल फोन कैसे पहुंचा, इस पर कोई स्पष्ट जवाब सामने नहीं आया है।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जेल प्रशासन की जमकर आलोचना की है। लोगों का कहना है कि अगर मुलाकात कक्ष में मोबाइल फोन आसानी से पहुंच सकता है, तो जेल के भीतर अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं पहुंचने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
यह पहला मामला नहीं है जब रायपुर सेंट्रल जेल से वीडियो या तस्वीरें सामने आई हों। इससे पहले भी जेल के अंदर से कई बार तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इस बार जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई ठोस कार्रवाई होगी या मामला फिर फाइलों में दबकर रह जाएगा।