लाला लाजपत राय जयंती पर पीएम मोदी की श्रद्धांजलि

Wed 28-Jan-2026,12:28 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

लाला लाजपत राय जयंती पर पीएम मोदी की श्रद्धांजलि PM-Modi-Tribute-Lala-Lajpat-Rai-Jayanti
  • स्वतंत्रता आंदोलन में लाला लाजपत राय के योगदान को याद करते हुए युवाओं को उनके आदर्श अपनाने का संदेश दिया गया।

  • प्रधानमंत्री के संदेश से देशभर में राष्ट्रभक्ति और ऐतिहासिक चेतना को नई मजबूती मिली।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ प्रधानमंत्री मोदी ने लाला लाजपत राय के बलिदानी जीवन को स्मरण करते हुए कहा कि उनका योगदान भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की मजबूत नींव है। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय का संपूर्ण जीवन देश सेवा, आत्मबल और राष्ट्र के लिए समर्पण का प्रतीक रहा है। ब्रिटिश शासन के अत्याचारों के विरुद्ध उनके संघर्ष और साहस ने स्वतंत्रता आंदोलन को नई ऊर्जा दी।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किए गए संदेश में लाला लाजपत राय को “मातृभूमि की अमर संतान” बताते हुए कहा कि उन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सब कुछ अर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनका बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा और युवाओं को राष्ट्रहित में समर्पण की सीख देता रहेगा।

लाला लाजपत राय भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के प्रमुख स्तंभों में से एक थे और उन्होंने सामाजिक सुधार, शिक्षा और स्वदेशी आंदोलन को भी मजबूती दी। उनकी जयंती पर देशभर में श्रद्धा और सम्मान के साथ उन्हें याद किया जा रहा है।