‘धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को’, बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद बेटे ने X पर किया पोस्ट
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Zeeshan Siddique and Baba Siddique
मुंबई के बांद्रा ईस्ट में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस हमले में जीशान खुद बाल-बाल बच गए, क्योंकि घटना से ठीक पहले वे वहां से निकल चुके थे।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने इस दुखद घटना पर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर व्यक्त की हैं। मुंबई के बांद्रा ईस्ट में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया और राजनीतिक हलकों में सनसनी मच गई है।
हत्या के तुरंत बाद जीशान ने अपने पिता के शव का पोस्टमार्टम कराने की अनुमति नहीं दी, जब तक कि हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हो जाता। जीशान का कहना है कि वह चाहते हैं कि मामले की पूरी जांच हो और सच्चाई सामने आए। इस हमले में जीशान खुद बाल-बाल बच गए, क्योंकि घटना से ठीक पहले वे वहां से निकल चुके थे। उन्होंने सोशल मीडिया X पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा है- ‘बुज़दिल डराया करते है अक्सर दिलेर को , धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को’
बात दें कि बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद मुंबई पुलिस को एक आरोपी के फोन में जीशान सिद्दीकी की फोटो मिली है पुलिस ने बताया कि मास्टरमाइंड ने स्नैपचैट एप्लीकेशन के जरिए आरोपी को फ़ोटो शेयर कर बात चीत भी की थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि बाबा सिद्दीकी को इसलिए निशान बनाया गया क्योंकि उनके बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ करीबी संबंध थे और उनके कथित अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे लोगों से संपर्क थे। मुंबई पुलिस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग की संलिप्तता की जांच कर रही है, और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।