बस्तर दौरे में CM साय का बड़ा ऐलान

Sat 31-Jan-2026,11:45 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बस्तर दौरे में CM साय का बड़ा ऐलान CM-Sai-Bastar-Visit-351-Crore-Projects
  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नारायणपुर में ₹351 करोड़ के 357 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया

  • 332 करोड़ के नए सड़क, पुल और शिक्षा परियोजनाओं से बस्तर संभाग को मिलेगा मजबूत कनेक्टिविटी लाभ

Chhattisgarh / Narayanpur :

Narayanpur/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नारायणपुर जिले में आयोजित बस्तर पण्डुम के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जिले को ऐतिहासिक विकास योजनाओं की सौगात दी। हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 351 करोड़ 49 लाख 45 हजार रुपये की लागत से 357 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ अब माओवाद के अंधकार से निकलकर विकास और नवाचार के नए युग में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लाल आतंक अब समाप्ति की कगार पर है और राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप माओवाद मुक्त बस्तर की दिशा में निर्णायक कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि नियद-नेल्लानार योजना के माध्यम से 400 से अधिक गांवों तक शासन की योजनाएं पहुंचाई गई हैं। सुदूर अंचलों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। आत्मसमर्पित माओवादियों को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में शांति और विश्वास का वातावरण बन रहा है।

कार्यक्रम में जिन 357 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ, उनमें सड़क निर्माण, शैक्षणिक संस्थान, आधारभूत संरचना, पर्यटन विकास, कृषि और पशुपालन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। इन परियोजनाओं से नारायणपुर जिले के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 332 करोड़ रुपये की लागत वाले 6 नए निर्माण कार्यों की भी घोषणा की। इनमें ओरछा-आदेर-लंका-बेदरे-कुटरूमैमेड मार्ग का 125 किलोमीटर लंबा निर्माण कार्य प्रमुख है, जिस पर 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा राजनांदगांव-बैलाडिला और नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा मार्गों के सतह मजबूतीकरण कार्य, घुड़साल नाला पर उच्च स्तरीय पुल, अबुझमाड़ में वैकल्पिक प्राथमिक स्कूल भवन और गरांजी एजुकेशन हब में खेल मैदान का निर्माण शामिल है।

इन परियोजनाओं से नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के बीच सड़क संपर्क मजबूत होगा, जिससे आवागमन, व्यापार और सुरक्षा व्यवस्था को भी बल मिलेगा।

बस्तर पण्डुम के आयोजन में मुख्यमंत्री ने जनजातीय संस्कृति की समृद्ध झलक देखी। उन्होंने आदिवासी व्यंजन, वेशभूषा, आभूषण और पारंपरिक कला की सराहना करते हुए कहा कि यह उत्सव जनजातीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कन्या विवाह योजना के अंतर्गत मुख्यधारा में लौटे चार आत्मसमर्पित जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया।

इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा और बस्तर सांसद महेश कश्यप सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बस्तर के विकास की सराहना की।