दुर्ग दौरे पर शिवराज सिंह चौहान

Sat 31-Jan-2026,12:14 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

दुर्ग दौरे पर शिवराज सिंह चौहान Shivraj-Singh-Chouhan-Durg-Visit-Chhattisgarh
  • केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दुर्ग दौरे पर, किसानों और युवाओं से संवाद कर कृषि विकास पर चर्चा

  • रायपुर में उच्च स्तरीय बैठक, मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों के साथ कृषि का दीर्घकालीन रोडमैप तय होगा

Chhattisgarh / Raipur :

Durg/ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ दौरे के तहत रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग जिले के लिए रवाना हुए। दुर्ग प्रवास के दौरान वे किसानों, युवाओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इस दौरान कृषि, सिंचाई, फसल उत्पादन, ग्रामीण रोजगार और विकास योजनाओं को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। सरकार के सूत्रों के अनुसार यह दौरा राज्य में कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

दुर्ग जिले में कार्यक्रमों के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री वापस रायपुर लौटेंगे। रायपुर में मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कृषि क्षेत्र का दीर्घकालीन रोडमैप तैयार करने पर मंथन होगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा भी शामिल होंगे। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा होगी।

इस दौरे के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आपसी कलह चरम पर है। पहले प्रदेश में कका और बाबा के बीच विवाद चलता था, और अब प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच खींचतान सामने आ रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की आपसी लड़ाई में पार्टी के कार्यकर्ता सबसे ज्यादा पिस रहे हैं।

केंद्रीय बजट को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक फरवरी को पेश होने वाला बजट आत्मनिर्भर भारत को और मजबूती देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी बजट में किसानों, युवाओं और गरीब वर्ग के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

वीबी जीरामजी योजना को लेकर हो रहे विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का काम केवल विरोध करना रह गया है। उन्होंने वीबी जीरामजी को गरीबों और मजदूरों के लिए वरदान बताया। शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में एक ही सड़क बार-बार बनाई जाती थी, जिससे जनता का पैसा बर्बाद हुआ। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में ऐसा नहीं होगा और विकास की राशि सीधे गांवों तक पहुंचेगी।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी अब अच्छे कामों का भी विरोध कर रही है। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई में कार्यकर्ता सबसे ज्यादा नुकसान उठा रहे हैं, जबकि भाजपा विकास और सुशासन के एजेंडे पर काम कर रही है।